प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा
प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी पहुंची गोपालगंज सबेंया हवाई अड्डा
सीवान ब्यूरो राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंची अपने टीम के साथ।
गोपालगंज/सीवान, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज कार्यालय 08 अगस्त, 2020 ) । बिहार के सभी जिलों के भ्रमण पर निकली पुष्पम प्रिया गोपालगंज जिले के सबेंया हवाई अड्डे पहुंचती है अपने टीम के साथ। जहां उन्होंने कहा कि गोपालगंज जिले का यह वर्ष 1903 में बनाया गया । एयरपोर्ट हथुआ राज और ब्रिटिश राज का ड्रीम प्रोजेक्ट है।जहां आज आज़ादी के बाद भी क्यो मरणासन्न स्थिति में है यह एयरपोर्ट।
जबकि सिवान छपरा गोपालगंज देवरिया आसपास के जिलों से लाखों लोग विदेशों से गल्फ आते-जाते हैं।अगर यह एयरपोर्ट आज चालु होती तो लाखों लोगों को फायदा के साथ साथ रोजगार के अवसर पर यहा प्रदान होता।वहीं बग़ल में मां थावे भवानी शक्तिपीठ है और यहां आसपास में प्राचीन उद्योगों का केंद्र भी है।आपकों बता दें कि गोपालगंज जिला पश्चिमी बिहार का ग्रोथ सेंटर है।
लेकिन आज इन बातों पर ध्यान नहीं दिया गया और इसका विकास तक नहीं किया गया। यहां जमीन भी पड़ी हुई है और ईंट का रनवे भी बना हुआ है।सिर्फ़ एक साल का प्रोजेक्ट है अगर करना चाहें तो यहां बहुत कुछ हो सकता है।लेकिन कोई ऐसा करना चाहता नहीं है। बिहार में पहले कुशासन और फिर बिहार में विकास का एक थका हुआ नक़ली सुशासन का यह जीता-जागता मॉडल है।पाँच साल में एक आधा-अधूरा काम और फिर अगले पाँच साल तक उसका चुनावी-प्रचार प्रसार।अगर इन सरकारों पर छोड़ दें तो अगले 30 साल बाद सबेंया हवाई अड्डे की ईंटे भी नज़र नहीं आएँगी यहां।
समस्तीपुर कार्यालय से राजीव रंजन कुमार शर्मा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments