पैक्स अध्यक्ष ने लगाया विरोधी प्रत्याशी पर पंचायत के विकास में ढाई लाख का नुकसान करने का आरोप
पैक्स अध्यक्ष ने लगाया विरोधी प्रत्याशी पर पंचायत के विकास में ढाई लाख का नुकसान करने का आरोप
जनक्रांति कार्यालय से स्टेट विधि चीफ ब्यूरो की रिपोर्ट
वर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार साह उर्फ गोपाल जी ग्रामीणों के साथ
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 18 फरवरी, 2021 )। जिले के कल्याणपुर प्रखंड के नामापुर पंचायत पैक्स का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ जिसमें कुल मतदाता 838 में से 604 मत दान हुआ । उक्त मतदान में गिनती के दरमियान १५ मतों को निरस्त कर दिया गया । वहीं राजेश कुमार साह उर्फ गोपाल जी को कुल मत 493 प्राप्त हुआ जिससे वे अपने प्रतिद्वंद्वी से ३९७ मत से दूसरी बार विजय श्री प्राप्त किया । वहीं उनके विरोधी सुनील साह को 96 वोट आया । और वे वर्तमान पैक्स अध्यक्ष को हराने में नाकामयाब रहें ।
अपनी दूसरी बार जीत को लेकर उत्साहित पैक्स अध्यक्ष गोपाल जी ने आज पत्रकारों को संवोधित करते हुए कहा कि नामापुर पंचायत के लोगों ने हमपर विश्वास कर पुनः दूसरी बार हमें भारी मतों से विजय बनाया है। इसके लिए सभी ग्रामवासियों को हार्दिक बधाई देेेते है। वहीं अपने विरोधी सुनील साह पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर हम निर्विरोध होते तो पंचायत को विकास के लिए २.५० लाख रुपए मिलता ।
लेकिन इसके लड़ाई लड़ने के कारण विकास के लिए मिलने वाली राशि का नुक़सान हुआ है। वहीं हमारे जीत के लिए जी जान लगाने वाले अपने ग्राम पंचायत के मुखिया रामविनोद ठाकुर, सरपंच देवनारायण नायक, सुमन्त ठाकुर, दयानन्द चौधरी, नेपाली सहनी, अधिवक्ता रणधीर कुमार, संतोष चौधरी, रामप्रकाश साहनी, परमानंद राय, नरेश ठाकुर, महेश्वर साहनी, लव साहनी, सीताराम राय, कुंजबिहारी राय, गौतम राय, अनील राय , फकीरा दास, गुदरी दास के साथ ही ३०० से अधिक ग्रामीण स्टार प्रचारक के रुप में शामिल थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा राज्य विधि ब्यूरो चीफ रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments