लॉकडाउन नियमों के अनुपालन को लेकर, असफल हो रहा समस्तीपुर जिला प्रशासन

 लॉकडाउन नियमों के अनुपालन को लेकर, असफल हो रहा समस्तीपुर जिला प्रशासन

जनक्रांति कार्यालय से अनील श्रीवास्तव की रिपोर्ट

         लॉकडाउन गाईडलाईन का उल्लंघन कर धड़ल्ले से विनिर्माण कार्य 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 मई, 2021 ) । लॉकडाउन नियमों के अनुपालन को लेकर, असफल हो रहा समस्तीपुर जिला प्रशासन । सरकार द्वारा लॉकडाउन के दरम्यान कोरोना गाईडलाईन का सख्ती से अनुपालन कराते हुए कुछ पावंदीयो पर सशर्त छूट दी गई है। जिसका कुछ लोग नाजायज फायदा उठाने से बाज नही आ रहे हैं।

जिला प्रशासन को छुट के दरम्यान शर्तो का उल्लंघन करनेवाले पर शक्त कार्यवाई करने का सरकार द्बारा निर्देश दिया गया है।लेकिन यहां लॉकडाउन अवधि 06बजे से दिन के 10 बजे के बाद, दुकानदार एवं पुलिस के बीच चोर सिपाही का खेल शुरू हो जाता है, जो देर रात तक चलता रहता है।

वही शहर के मुख्य मार्ग पेठिया गाझी माड़बारी बाजार चौक, गोला बाजार रोड, गणेश चौक के साथ साथ अन्य जगहों पर सारे गाईडलाईन को ठेंगा दिखाते हुए एक साथ 30 से 50मजदूरों को लगाकर दिन रात ढ़लाई का कार्य खुलेआम करवाया जा रहा है। जहां पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और नाही किसी वरीय अधिकारियों द्वारा किसी तरह की कार्रवाई किया जा रहा है । जो सरेआम चर्चा का विषय बन रहा हैं ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा अनील कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments