ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां - प्रदेश अध्यक्ष
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) में उड़ रही कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां - प्रदेश अध्यक्ष
जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही धज्जियाँ
तुम्हारा ज़ुल्म काफ़ी है, हमें बेदार करने को, जो लोहा ज़ुल्म सहता है वही तलवार बनता है : मुबशीर हुसैन
दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई, 2021)। ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ के उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रीः मुबशीर हुसैन ने लालित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा का दौरा किया।
उन्होंने कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां कैसे वहांं के स्टॉफ और वहांं के स्टूडेंट उड़ा रहे है । उसपर कड़ी निंदा की और कहा की जब सरकारी कार्यालय का ये हाल है तो आप समझ सकते है और कार्यालय का क्या हाल होगा । ना किसी ने मास्क ना सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ।
प्रदेश अध्यक्ष ने तत्काल ट्वीट कर के जिला अधिकारी को कहा की मिथिला विश्वविद्यालय जा कर वहांं की हालात देखिए कैसे बच्चे और स्टॉफ लोग वहांं कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ा रहे है, और तत्काल कार्रवाई की जाये।
जहां मैंने बहुत सारे लोगों को बिना मास्क बिना सोशल डिस्टेंस के मैंने देखा जहां मुझे नहीं लगता है। ऐसे में कोरोना की तीसरी बेब में कोई बच पाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ काफी लोग वहांं के हालात को देखे और निंदा की और जिला अधिकारी से आश्वा्सन की मांग की।
इस बात को लेकर डीएम जिलाधिकारी डॉ० एस. एन. सिंह रंजन को पर्सनल वाट्सप्प से वहांं के हालात की तस्वीरे भेजी । जिन्होंने यह देख कर भी अनदेखा कर दिया और उन्होंने मुझे ब्लॉक ही कर दिया जाने क्या ऐसी बात थी जो उन्होंने मुझे ब्लॉक कर दिया । जब आज प्रदेश अध्यक्ष की बात को जिला अधिकारी अनदेखा कर रहे है, तो आम जनता के साथ कैसा व्यवहार होगा। उनका यह आप लोग खुद सोच लीजिए और अंत में श्री हुुसैन ने शायरी कहीं तुम्हारा ज़ुल्म काफ़ी है, हमें बेदार करने को, जो लोहा ज़ुल्म सहता है वही तलवार बनता है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments