ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को अंचलाधिकारी ने 20,000 रुपए का किया चेक प्रदान
ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को अंचलाधिकारी ने 20,000 रुपए का किया चेक प्रदान
जनक्रांति कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट
बखरी अंचलाधिकारी से अनुग्रह राशि का चेक हस्तगत करते मृतक की मां के साथ मौके पर बागवन पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय एवं मृतक के पिता मनोज सदा रहें उपस्थित
बखरी/बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 03 अगस्त, 2022)। बेगूसराय जिलान्तर्गत बखरी प्रखंड के बखरी थाना क्षेत्र में विगत दिनों ट्रक दुर्घटना में मृत डरहा निवासी सन्नी कुमार के माता निर्मला देवी को कल दिनांक 02 अगस्त 2022 को अंचलाधिकारी बखरी शिवेंद्र कुमार के द्वारा 20,000 रुपए का चेक अनुदान प्रदान किया गया। बताते चलें कि इस मौके पर बागवन पंचायत के मुखिया योगेंद्र राय एवं मृतक के पिता मनोज सदा उपस्थित थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से बखरी संवाददाता नेहा कुमारी की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।
Comments