प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का फीता काटकर मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया उद्घाटन
प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का फीता काटकर मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया उद्घाटन
जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट
ग्रीष्मावकाश में कमजोर बच्चों को एक महिने तक चलने वाली समर कैंप में प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से कहानी स्तर पर ले जाना है:बेलाल राजा
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जून,2022)। वारिसनगर प्रखंड के सतमलपुर पंचायत के प्रा.वि. नवटोल ब्रह्मस्थान वार्ड- 06 में कमजोर बच्चों के लिए समर कैंप का उद्घाटन एसआरपी मधुरेन्द्र दत्त शर्मा, विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष श्याम सुंदर महतो, मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने किया।
एसआरपी श्री शर्मा के साथ ही मुखिया प्रतिनिधि बेलाल राजा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में कमजोर बच्चों को एक महिने तक चलने वाली समर कैंप में प्रारंभिक, अक्षर, शब्द स्तर से कहानी स्तर पर ले जाना है।
बच्चों के दक्षता में सुधार लाने हेतु शिक्षा सेवकों के द्वारा खेल-खेल में पढ़ाई के माध्यम से बच्चों को भाषा में गुणात्मक शिक्षा देकर उसके दक्ष बनाना है।
कैंप में महादलित समुदाय के दस बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। मौके पर केआरपी संगीता कुमारी, एचएम दिग्विजय कुमार, शिक्षा सेवक अनिल कुमार महतो, विवेक कुमार महतो, लाल बाबू बैठा, दीपक कुमार आदि मौजूद थे।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments