बी० एड में भी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड लागू हो :शहबाज़ रेजा

 बी० एड में भी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड  लागू हो :शहबाज़ रेजा

 शहबाज़ रेजा ने कहा मुख्यमंत्री जनता दरबार में दिए गए आवेदन आखिर रद क्यों हुआ..???

जनक्रांति कार्यालय से संवाद सूत्र की रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 11 सितंबर, 2021 ) ।  छात्र नेता व बी एड के छात्र मो० शहबाज़ रेजा ने दो माह पूर्व मुख्यमंत्री बिहार के जनता दरबार में एक आवेदन दिया था । जिसका पंजीयन नंबर 21000042006 था जिसे दो माह बाद उसे अस्वीकृत कर दिया गया है। शहबाज़ रेजा ने अपने आवेदन के माध्यम से मुख्यंमत्री से निवेदन था कि कोविड 19 के कारण लगे लॉकडॉउन में तमाम शिक्षण संस्थाएं बन्द था । जिस की वजह कर शिक्षा पर बहुत ही बुरा असर पड़ा है । वहीं उन्होंने कहा कि लॉक डॉउन के कारण बीo एड में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के अभिभावक की भी स्थिति दयनीय हो गई है। इस बी० एड की फीस माफ करें तथा बी० एड के छात्र- छात्राओं के पढ़ाई के लिए भी स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड को चालू करने का अनुरोध किया था। उन्होंने अपने आवेदन में कहा था कि बिहार के अधिकतर छात्र बिहार में रह कर ही बी एड की उच्च शिक्षा ग्रहण करते हैं जिस में अधिकतर मधयवर्गीय होते हैं उन्होंने कहा कि बी० एड में स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड नहीं होने के कारण इन छात्र व छत्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । क्योंकि इस इस उच्च शिक्षा में भी लगभग 02 लाख रुपए कम से कम खर्च करना है। इन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में लॉक डॉउन के कारण शिक्षण संस्थाएं बन्द रहें इस लिए फीस माफ करने का भी आग्रह किया था और भविष्य में बी० एड करने वाले छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड देने की मांग की थी। वहीं छात्र शहबाज़ रेजा ने आगे कहा की आखिर किस कारण से मेरे दिए गए आवेदन को दो माह बाद अस्वीकृत कर दिया गया है। शहबाज़ रेजा ने आगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से आग्रह किया है की मेडिकल, इंजीनियरिंग और दूसरे कोर्स में अगर क्रेडिट कार्ड दिया जासकता है तो फिर बी० एड में क्यों नहीं इसलिए इसमें भी लागू किया जाए ताकि भविष्य में छात्रों के साथ अन्याय ना हो और वो आसानी से बी० एड कर सके। उन्होंने ने आगे कहा अगर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री इस बात पर संज्ञान नहीं लेते हैं तो आंदोलन किया जाएगा और इसके ज़िम्मेदार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी होंगे।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा संवाद सूत्र की रिपार्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित