रेप पीड़िता से मिली ऐपवा नेत्री, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस- बंदना सिंह

 रेप पीड़िता से मिली ऐपवा नेत्री, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस- बंदना सिंह


जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट


  अस्पताल में ईलाजरत रेप पीड़िता लगा रही न्याय की गुहार

पुलिस निष्क्रियता के खिलाफ 08 मार्च को जिलाव्यापी प्रतिरोध मार्च- ऐपवा


               पीड़िता की बहन न्याय के लिए संघर्षरत

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मार्च, 2022)। महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने अपने टीम के साथ समस्तीपुर सदर अस्पताल पहुंचकर दलसिंहसराय प्रखण्ड के घटहो थाना के भैरोपट्टी की रेप पीड़िता से मिलकर घटना की जानकारी ली । रूंधे गले से पीड़िता ने बर्बर रेप की घटना की जानकारी दी । पीड़िता की बहन ने बताया कि बर्बर रेप के बाद जान मारने की कोशिश भी की गई । केस नहीं करने की धमकी आरोपियों की ओर से मिल रहा है । आरोपियों को बचाने की कोशिश में उसके पिता रसगुल्ला मियां लगे हुए है । पीड़िता की बहन ने कहा कि वे किसी भी धमकी से डरने वाली नहीं है । उसके बहन की तरह और बहन- बेटियों के इज्जत- आबरू से नहीं खेला जाये इसलिए हमलोग आरोपियों को सजा दिलाएंगे ।


मौके पर ऐपवा नेत्री श्रीमती सिंह ने घटना की निंदा करते हुए पुलिस से अविलंब आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग की । उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 03 दिनों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो 08 मार्च को जिले के प्रखंडों में न्याय मार्च निकालकर महिलाएं आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगी साथ ही गिरफ्तारी होने तक आंदोलन चलाया जाएगा।
महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना सिंह ने कहा कि एक बोतल शराब की खबर सुनकर सरपट दौड़े- दौड़े चले आने वाली पुलिस इस जघन्य रेप के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। यह शर्म की बात है । सुशासन की भाजपा-जदयू सरकार पर लानत है । आरोपियों द्वारा केस हटाने की धमकी के मद्देनजर उन्होंने पीड़िता एवं परिजनों की भी सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित