धरमपुर चौक से मुसापुर छोटी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग बना राहगीरों के जानलेवा महीनों से जमा पानी ने किया सड़क मार्ग को जर्जरीभूत

 धरमपुर चौक से मुसापुर छोटी बाजार जाने वाली मुख्य सड़क मार्ग बना राहगीरों के जानलेवा महीनों से जमा पानी ने किया सड़क मार्ग को जर्जरीभूत


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 


धरमपुर चौक से मुसापुर-दूधपुरा छोटी बाजार जाने वाली सड़क का बना बुरा हाल महीनों से जमा पानी में चलने को है मजबूर 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 17 दिसम्बर, 2021)। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत मुसापुर पंचायत के धरमपुर चौक से छोटी बाजार होते हुऐ मुसापुर गांव में जाती है और मुसापुर चौक से वह सीधे दूधपुरा होते हुए ताजपुर रोड में मिल जाती है।

उस मार्ग के किनारे बसे सैकड़ों घर से निकलने वाले महिला-पुरुष के साथ ही बच्चे के लिए एक मात्र मुख्य सड़क मार्ग हैं जो आजके  दिन बरसात के जमा पानी के कारण जर्जर होकर जगह जगह गढ़्ढा बन चुका है ।

जिसके कारण आने - जाने वाले ग्रामीणों के साथ ही अन्य राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। आने -जाने वाले राहगीर दुपहिया वाहन , साईकिल सवार गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो घायल हो जाते हैं ।

इसी सड़क मार्ग के बीचोंबीच में ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल भी अवस्थित है। सड़क मार्ग में जल जमाव लगे रहने को लेकर और स्कूल आने -जाने वाले बच्चों को इससे होने वाली कठिनाईयों पर स्कूल संचालक का कतई कोई ध्यान नहीं हैं । जिसके कारण बच्चे सड़क मार्ग में लगे पानी के वजह से पगडंडी मार्ग पकड़ स्कूल आने को मजबूर हैं ।

सरकार का हरेक योजना ध्वस्त है और जिस भी योजनाओं का कार्य पूर्ण या शुरुआत किया गया मुसापुर पंचायत में सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन व ग्रामीणों का मुंह चिढ़ा रहा है । यहां पर के वाशिंदों का कहना है की जब ऐ प्रखंडान्तर्गत पंचायत में था तो मुखिया जी के साथ पंचायत समिति, विधायक, सांसद या अन्य जनप्रतिनिधि ध्यान ही नहीं दिऐ जिसके कारण हमलोग महीनों से जल जमाव में घिरे रहें और जर्जरीभूत सड़क मार्ग पर चलने को मजबूर बने रहे।

अब तो मुसापुर पंचायत नगर निगम में आ चुका है और नगर निगम भी घोषित हुऐ कई माह बीत चुका है लेकिन नागरिकों के लिए नगर निगम से मिलने वाली सुविधाएं नगण्य है । पूर्व से भी जो सुविधाएं उपलब्ध हो वो धीरे धीरे अपनी दूर्दशा पर आंसू बहाने को मजबूर हैं ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित