मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया में बाढ़ का पानी घुसा,नाद बना एकमात्र सहारा
मानसी थाना क्षेत्र के बंगलिया में बाढ़ का पानी घुसा,नाद बना एकमात्र सहारा
जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट
नाद से पानी को पार करते बच्ची
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 अगस्त, 2021 ) । खगड़िया जिलान्तर्गत मानसी थाना क्षेत्र में लगातार कोसी व बागमती नदियों की जलस्तर बढ़ने से लोगो को आवागमन बंद हो गया है तो वही चौथम प्रखण्ड के रोहियार पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो के बलकुंडा गाँव एवं बंगलिया गाँव के वार्ड नम्बर तीन,चार पांच और छह वार्डो में बाढ़ का पानी घुस गया है।वही बंगलिया के वार्ड नंबर चार के पंपाल सिंह घर मे पानी चल जाने से घर छोड़ पलायन कर चुके हैं।वही वार्ड नंबर पांच के जीतो सिंह,शत्रुघ्न सिंह ,राम सिंह घर के घर के चारो ओर बाढ़ का पानी चल जाने से ग्रामीणों को कठनाई हो रही है इतनी बाढ़ आने के बाद भी चौथम सीओ के द्वारा अभी तक नाव का परिचालन नही करबा पाई है।जबकि वार्ड नंबर पांच के विन्देश्वरी सिंह घर के चारो ओर बाढ़ का पानी घुसा हुआ है बिंदेश्वरी सिंह के घर नवादा सड़क से दो सौ मीटर की दूरी पर सभी परिवार आरपार करने के लिए नाद का सहारा ले रहे है।वही अधिकारियों की उदासीनता के कारण बंगलिया गांव के लोग नाद व कंट्टर के नाव का सहारा लेना मजबूरी बनी हुई है ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments