हजार रूपये के रसोई गैस सिलेंडर ने किचेन का बिगाड़ा जायका बिगाड़ा : बंदना सिंह

 हजार रूपये के रसोई गैस सिलेंडर ने किचेन का बिगाड़ा जायका बिगाड़ा : बंदना सिंह 

महंगाई की सरकार को उखाड़ फेंकने के अलावे अब कोई चारा नहीं- ऐपवा

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन 02 सिंतबर 2021 )। रसोई गैस की कीमत हजार रूपये पर पहुंचने पर महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि महंगाई घटाने के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार आज महंगाई बढ़ाकर लोगों को जीना मुहाल कर दिया है । 02 सौ रूपये सरसों तेल, 105 रूपये पेट्रोल समेत तमाम आवश्यक वस्तुओं के लिए लोगों को दोगुना से भी अधिक कीमत चुकाना पड़ रहा है ।  रसोई गैस की कीमत हजार रुपये पर पहुंचने पर बाकी का कसर भी पूरा हो गया. डॉ० प्रभात कुमार की एक कविता की चर्चित पंक्ति " जाड़े की धूप फिसल गई करेंसी नोट की तरह- फटा हुआ गुलबंद पर एक और टूकड़ा जुड़ गया" को कोट करते हुए उन्होंने कहा कि वैसे परिवार जो दो जून की रोटी का जुगाड़ जैसे- तैसे कर लेते थे, हजार रूपये के रसोई गैस ने उनकी रही- सही कमर तोड़ दी है । 

श्रीमती बंदना ने कहा कि लोग महंगाई से इस कदर परेशान है कि अब घर आये मेहमानों को चाय तक पिलाने से बचते नजर आते हैं ।

   यही कारण है कि आज गांव, टोला, मुहल्ला में रसोई गैस खरीदने के बजाय महिलाएं पुनः जलावन पर खाना बनाना शुरू कर दी है। आज सिलेंडर खाने बनाने में नहीं देगची, कराही रखने में ईस्तेमाल होने लगा है। महिला नेत्री ने कहा कि जब वे मैजिक से सिलेंडर वितरण करने वाले, राजेश कुमार, मिथिलेश कुमार से पूछा तो बताया गया कि पहले एक दो मैजिक सिलिंडर एक दिन में वितरण करते थे, आज कीमत बढ़ जाने के वजह से एक मैजिक सिलेंडर दो दिन में बिक पाता है।

  ऐपवा नेत्री बंदना ने महिलाओं समेत आम- आवाम से अपील करते हुए कहा है कि " बहुत हुई महंगाई की मार- अब न सहेंगे मोदी सरकार" । अब यूपी की जनता जुमलेबाज की सरकार को हराकर चैलेंज दे कि अगर महंगाई पर रोक नहीं लगी तो 2024 में बढ़ते महंगाई की जिम्मेवार मोदी सरकार को जनता सत्ता से बेदखल कर देगी । 

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित