हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी मचा रहा तबाही

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत में बाढ़ का पानी मचा रहा तबाही

दरभंगा ब्यूरो चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट 


  तटबंध पर मिट्टी डालकर पानी रोकने का अथक प्रयास

दरभंगा, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 जुलाई,2020 ) । दरभंगा जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के अटहर उत्तरी और दक्षिणी पंचायत मे बाढ़ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है। राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष भाग्य नारायण यादव ने कहा की अटहर उत्तरी पंचायत के परबाहा बाँध, अटहर मुईस पर अपने निजी कोष से ग्रामीण का सहयोग लेकर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर दिन रात चलाकर बाढ का पानी रोकने का काम कर रहेे हैै ,इन जगहों पर आपदा विभाग से कोई सहयोग नहीं मिला ,ना ही कोई सरकारी सहायता मिली।महाराजी बाँध पे आपदा विभाग से सिर्फ बोरा मिला उसके बाद यहाँ भी अपने निजी कोष से जेसीबी मशीन ट्रैक्टर चला के काम कर रहा हुँ,वही अटहर के बलकुचबा पे भी अपने निजी कोष से बाढ का पानी रोकने का काम कर रहे है। एक तो पहले ही वर्षा के पानी से बहुत पहले फसल डूब चुका है अब चाहते हैं कैसे भी बाढ का पानी न आये जिससे जान माल के खतरा न हो ।केरवाकोईठ के खोरैंचा बाँध टूटने से लोगो के घरों मे पानी आ गया और जान माल पे खतरा आ गया है, मै शीघ्र अंचलाधिकारी और जिला पदाधिकारी से राहत वितरण ,प्लास्टिक और मवेशी चारा का माँग किया है । प्लास्टिक रहने से उँचे जगहों पर घर बना के लोग तत्काल जीवन यापन करेंगे ।


इधर अटहर दक्षिणी पंचायत के बघौल गैवाल, कमलपुर ,बलाँट, इनामात, अटही  गाँव मे बाढ का पानी काफी तबाही मचाये हुआ है,बघौल गैवाल अटही मे नदी का पानी काफी तेज गति से प्रवेश कर रहा है,उन्होने दोनो पंचायत मे राहत वितरण, मवेशी के लिए चारा, फसल क्षति मुआवजा उपलब्ध कराने के माँग अंचलाधिकारी से किया है।अटहर उत्तरी के प्रतिद्वंदी मुखिया प्रत्याशी पुनीता देवी,उप मुखिया वीरेन्द्र मंडल,भुवनेश्वर यादव,डाॅ भीखन यादव,मो• अकरम, मो• युनुस,प्रमोद यादव ,राम प्रकाश ठाकुर,राम कैलाश यादव,राम बहादुर यादव,कमलेश पासवान के साथ सैकड़ोंं लोगो ने भाग्य नारायण यादव के बातों का समर्थन किया ।


समस्तीपुर कार्यालय से चन्दन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित