हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय 

बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का मोटरवोट से निरीक्षण करते स्थानीय विधायक 

राहत एंव बचाव कार्यों में तेजी लाने का अंचलाधिकारी हसनपुर के साथ ही पीजीआरओ रोषड़ा को विधायक ने  दिया दिशा निर्देश

समस्तीपुर जिला ब्यूरो हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले में आई बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहें लोगों की हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया स्थानीय विधायक राजकुमार राय । बताया जाता है कि बिथान प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित पंचायत के विभिन्न गांवों का भर्मण कर हसनपुर के  विधायक  राज कुमार राय लोगों का हालचाल लिये तथा सरकार द्वारा निर्धारित राहत सामग्री का समुचित वितरण करने हेतु अंचलाधिकारी एवं कर्मचारी एवं पीजीआरो रोसड़ा  एवं अंचल नाजिर को। आदेश निर्देश दिये ।

उन्होंने अधिकारियों से तत्काल पॉलिथीन सीट, नाव एवं शुद्ध पेयजल हेतु विस्थापितों के बीच चापाकल गड़ाने एवं हैलोजन की टेबलेट वितरण शीघ्र करवाने का सुझाव दिए तथा सभी प्रभावित परिवारों को 6000हजार रुपए प्रति परिवार को सरकार द्वारा देने हेतु अगले महीने से खाता पर दिये जाने की जानकारी भी दिये। मौके पर थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार यादव, जदयू o नेता विजय कुमार यादव, संजीव कुशवाहा, गरीब मालाकार, ललित यादव, साजिद आलम, नरेश महतों, शिवशंकर सिंह, राम वालक प्रसाद सिंह पूर्व सरपंच सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

समस्तीपुर कार्यालय से पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments