शिवाजीनगर प्रखंड के नदी के बांए तटबंथ के निरीक्षण करने पहुचें प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह
शिवाजीनगर प्रखंड के नदी के बांए तटबंथ के निरीक्षण करने पहुचें प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह
बाढ़ की विभीषिका को लेकर कांग्रेस नेता ने किया तटबंध का निरीक्षण
बाढ़ग्रस्त इलाकों में अविलंब राहत मुहैया कराने की मांग जिलाधिकारी से किया
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
शिवाजीनगर/समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड स्थित नदी के बांए तटबंथ के निरीक्षण करने पहुचें प्रखंड कांग्रेस महासचिव सह सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय अजीत कुमार सिंह जो प्रखंड के बेलहर बोरज, घिवाही , सोभिया स्थित तटबंध का निरीक्षण किया । उन्होंने कहां की विभाग के अधिकारी और संवेदक राहत बचाव कार्य को लेकर काफी उदासीन देखने को मिला ।
प्रशासनिक अधिकारी तो कहीं दिखे ही नहीं। जनता परेशान है पानी का दबाव अधिक बना हुआ है । जनता में दहशत का माहौल बन गया है। उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है की जनता का ख्याल रखते हुए कार्य में लापरवाही नहीं बरते कनीय अधिकारी तेजी लाने का दें निर्देश । वहीं जनता मालिक से निवेदन किया है की अफवाहों पर ध्यान ना दें । हम आप लोग संपर्क में बराबर रहेंगे ।
उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से अजीत कुमार सिंह महासचिव प्रखंड कांग्रेस कमेटी शिवाजीनगर समस्तीपुर जिला सोशल मीडिया प्रभारी लखीसराय ने प्रेस को दिया । समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेेेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...
Comments