समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग कि लापरवाही से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ?कभी भी टूट सकता है बांध..?

समस्तीपुर जिला में आपदा विभाग  कि लापरवाही  से कल्याणपुर प्रखंड के कई क्षेत्र में बांध की स्थिति नाजुक.. ..? कभी भी टूट सकता है बांध..?

जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट 

जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाउ नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 जुलाई,2020 ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के कुछ पंचायत इन दिनों पूर्णरूपेण बाढ़  ग्रसित है । जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर ने भी कई दफे जाकर स्थिति का जायजा लिया और कई दिशा-निर्देश भी दिए । परंतु जिला अधिकारी का निर्देश कागजी पन्नों पर ही है । सूत्र की माने तो बांध पर कोई निशुल्क नाव नहीं है और ना ही कोई मोटर बोट । जब संवाददाता ने नाव के बारे में पता लगाया कि सरकारी नाव कहां और किस घाट से चल रहा है तो पता चला की सरकारी नाव किसी के आम के गाछी में आम चुनबा  रहा है और मोटर बोट जिलाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी जाते हैं तो पिक अप से मोटर बोट गिरता है और पदाधिकारी के वापस होने  पर वोट भी बांध के किनारे से वापस हो जाता है । 01 सूत्र ने बताया कि जीरोमाइल चकमेहसी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला बांध पर बांध पर बने रोड के ऊपर से हल्का हल्का पानी का छिड़काव शुरु किया है । जब संवाददाता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर से संपर्क साधा कल्याणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अभी हमने नए है और हमको कुछ पता नहीं है अंचला अधिकारी से आप बात कर ले फिर संवाददाता ने कल्याणपुर अंचलाधिकारी अभय पद दास  जो कल्याणपुर प्रखंड में दुबारा पोस्टिंग करा कर  कल्याणपुर में अंचलाधिकारी  के पद पर पदस्थापित है संवाददाता को बताया मोटर बोट और नाव कि कल सुबह जांच करवा लेंगे बांध की भी स्थिति कल सुबह दिखा दूंगा सवाल यह खड़ा होता है वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और किसी पदाधिकारी को सुखाड़ में बाढ़ आने की प्रवाह नहीं है और सभी प्रखंड पदाधिकारी   यह चाहते हैं कि बाढ़ आने से सारे योजनाओं का फाइल वार्ड में ही बहा देंगे और  खुद को सभी पदाधिकारी सरकारी योजना के घोटाले से सुरक्षित हो जाएंगे चकमेहसी थाना के अंतर्गत जीरोमाइल बांध के सूत्र ने बताया कुछ बोला मिट्टी डालकर तत्काल उपाय लगाया गया है मारपीट हुई हुई है पर थाना को जानकारी नहीं है और बात रही निशुल्क नाव की तो  ग्राम नामापुर ग्राम वासियों ने बताया 10 वर्षों से हम लोगों ने निशुल्क नाव को देखा तक  स्थानीय ग्रामीण भयभीत और चिंतित हैं कि कब बांध टूटेगा और हम और पूरे परिवार जलमग्न हो जाएंगे जिला प्रशासन मोहन क्यों है लोक जनशक्ति पार्टी के युवा प्रवक्ता अधिवक्ता रवि शंकर चौधरी ने बताया की बाढ़ प्रभावित पंचायत के मुखिया हेरा फेरी में लगे हैं प्रशासन कहीं भी चुस्त और दुरुस्त नहीं दिखाई दे रही इसका खामियाजा कल्याणपुर प्रखंड वासियों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया गया है नामा पुर पंचायत के वासी होने के कारण नमापुर पंचायत में बिजली विभाग की लापरवाही से हुई 02 मौत की जिम्मेवारी बिजली विभाग को ठहराया है क्योंकि बाढ़ का पानी 04 दिन पहले इलाके में फैल चुका और 11000 में बिजली दौड़ रही थी इसी स्थिति में नाव के लगा 11065 जाने के कारण नामा पुर पंचायत के 08 आदमी जख्मी है और 2 आदमी की नदी में डूबने से मौत हो चुकी है परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी कल्याणपुर जिला अधिकारी समस्तीपुर अंचलाधिकारी कल्याणपुर कागजी खानापूर्ति करने पर लगे हैं नामापुर पंचायत में 13 वार्ड में 17 सरकारी निशुल्क नाव चलाने की बात बताई जा रही है परंतु एक भी नाम किसी भी वार्ड में नहीं दिखता सभी नाव मुखिया जी ने कहां लगवा रखा है यह मुखिया जी ही जाने स्थिति बहुत भयावह और चिंताजनक होने के कारण जीरोमाइल बांध कभी भी टूट सकता है बांध पर प्रशासन और पब्लिक के बीच में कई दफे झड़प भी हो चुकी है परंतु पब्लिक बंद करवाना चाहती है और प्रशासन बांध को बचाना चाहती ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी अधिवक्ता की रिपोर्ट । Published by Jankranti...

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित