बिहार में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक आयोजित
बिहार में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक आयोजित
जिला प्रशासन द्वारा न्यूज संकलन करने के दरम्यान प्रताड़ित करने सहित झूठे मुकदमा कर प्रताड़ना देने को लेकर बैठक में जिला प्रशासन की गई तीखी भर्तस्ना जनक्रान्ति कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरों हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अक्टूबर, 2020 ) । समस्तीपुर जिले में न्यूज़ पोर्टल से जुड़े मीडिया कर्मियों की एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विगत् बुधवार को आहूत की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की । बैठक में न्यूज़ पोर्टल पर रोसड़ा के एसडीओ ब्रजेश कुमार एवंं अनुमंडल कर्मी नीलकमल सिंह के द्वारा दर्ज कराई गयी प्राथमिकी को अफसरशाही एवं मीडिया कर्मियों पर दमनात्मक कार्रवाई करार देते हुए इसकी निंदा की गयी । न्यूज़ पोर्टल के इन पत्रकारों की गिरफ्तारी पर रोक लगाने, कार्रवाई करने वाले अधिकारी का निलंबन, घटना की उच्च स्तरीय जांच एवं न्यूज़ पोर्टल के पत्रकारों को सरकारी न्यूज़ संकलन का अधिकार प्रदान करने समेत कई प्रस्ताव पारित किया गया ।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से समस्तीपुर ब्यूरो हेड बिपिन कुमार की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments