पत्रकारों ने बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 पत्रकारों ने बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री को सौंपा ज्ञापन

          कानून मंत्री को ज्ञापन सौंपते पत्रकार

रोसड़ा एसडीओ व वरीय कर्मी के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर किया गया था एफआईआर

जनक्रान्ति कार्यालय से पलटन साहनी विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 नवंबर, 2020 ) । रोसड़ा अनुमंडल में कार्यरत विभिन्न बैनर के पत्रकारों ने रोसड़ा एसडीओ व वरिया कर्मी द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर मुकदमा करने को लेकर निष्पक्ष जांच हेतु आज बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री रामसूरत राय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार व वरिया कर्मी नीलकमल सिंह के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर नामजद प्राथमिकी कांड संख्या 339/ 2020 दर्ज करवा दिया गया था। वहीं रोसड़ा एसडीओ पर व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अभियोग पत्र 494 -20 20 एवं 501-2020 दर्ज करवाने के बाद सैकड़ों न्यूज़ पोर्टल, समाचार पत्र एवं चैनल पर खबर चलाई गई। ऐसे में खबर चलाना कहीं से भी अपराध की श्रेणी में नहीं आता है।

रोसड़ा एसडीओ के द्वारा साजिश के तहत 10 पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज करवा देने के बाद पत्रकार न्यूज़ संकलन का कार्य नहीं कर पा रहे हैं। इसी को लेकर रोसड़ा में कार्य रत पत्रकारों ने मामले की निष्पक्ष जांच करवाने एवं मीडिया की स्वतंत्रता को बाधित करने वाले अधिकारी एवम कर्मी पर कार्रवाई को लेकर बिहार सरकार के राजस्व एवं कानून मंत्री रामसूरत राय को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान सहित कई गणमान्य नेता व दर्जनों पत्रकार मौजूद थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से पलटन साहनी की रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित