पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी को वाट्सएप पर दिया जान से मारने की धमकी जिला पुलिस कप्तान से जान माल की रक्षा करने की लगाई गुहार

 पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी को वाट्सएप पर दिया जान से मारने की धमकी जिला पुलिस कप्तान से जान माल की रक्षा करने की लगाई गुहार

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


जनता दल यूनाइटेड पार्टी समस्तीपुर के कार्यकर्ता सह पूर्व प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पंचायत मुरादपुर बंगरा सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 जुलाई 2021)। जनता दल यूनाइटेड पार्टी समस्तीपुर के कार्यकर्ता सह पूर्व प्रत्याशी पैक्स अध्यक्ष पंचायत मुरादपुर बंगरा सह पूर्व प्रत्याशी जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी हैं कि वृहस्पतिवार दिनांक 01 जुलाई 2021 को पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर को लिखित शिकायत आवेदन के माध्यम से की है कि वाट्सएप मोबाइल नंबर - 7654594720 पर दिनांक - 21 जून 2021 को मोबाइल नंबर - 7322838434 से वाट्सएप पर  वाईस रिकॉर्डिंग भेजा गया। जिसमें गाली देते हुए धमकी दिया गया कि तुम नेता बनता है। तुमको गोली मार देगें। जिसके बाद ऐ काफ़ी दहशत में है और भयभीत हो गये है। इन्होंने कहा है की जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है।

मालूम है की ऐ जनता दल यूनाइटेड पार्टी का सक्रिय कार्यकर्ता है। पूर्व में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहीउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव समस्तीपुर, पूर्व में जिला परिषद् सदस्य क्षेत्र संख्या - 07 ताजपुर का वर्ष 2011 में प्रत्याशी भी रह चुके है तथा वर्ष 2014, वर्ष 2019 में पंचायत मुरादपुर बंगरा से पैक्स अध्यक्ष पद से प्रत्याशी रहे है।  इन्होंने अपने साथ ही अपने परिवार के उपर जान का खतरा उत्पन्न होने की बात कही है। इन्होंने कहा है की किसी भी समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

  इन्होंने पुलिस कप्तान से अनुरोध करते हुए कहा है कि इस मामले की जांच कराकर मुझे न्याय देने की मांग की है ।
इधर इस आशय की जानकारी जब प्रेस को मिला तो जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन ने धमकी का उपरोक्त मोबाईल नं० 7322838434 पर बात किया तो उक्त मोबाईल नं० अनील कुमार  ट्रू कॉलर पर है जिसका कहना है कि मेरे दोस्त विकास मांग कर ले गया था धमकी के संदर्भ में बताया है कि मुझे जानकारी नहीं हैं ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।
                        

Comments