अप्रैल माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक आने जाने किराए भाड़े पर रहने खाना-पीना सहित अन्य खर्च वहन करने में अंचल अमीन हुऐ असमर्थ

 अप्रैल माह से वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक आने जाने किराए भाड़े पर रहने खाना-पीना सहित अन्य खर्च वहन करने में अंचल अमीन हुऐ असमर्थ

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बिहार अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार जिलाधिकारी मधुबनी से मिलकर अमीनों को हो रही कठिनाइयों पर कराया ध्यानाकर्षित

 दरभंगा, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 सितंबर, 2021 ) । बिहार अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार मधुबनी जिलाधिकारी के साथ अहम बैठक कर अमीनों के वेतन के संदर्भ में सौंपा आवेदन पत्र। मिली जानकारी मुताबिक बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन  कुमार ने प्रेस को संवोधित करते हुऐ कहा कि राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा बिहार में 487 अमीन की बहाली अंचल अमीन पद पर किया । जिस अंतर्गत मधुबनी जिला में 16 अंचल अमीन 16 अप्रैल से पदस्थापित है ।

उन सभी अमीन साथी अपने-अपने अंचल में ईमानदारी और निष्ठावान रूप से कार्य को निर्वहन अंचलाधिकारी के आदेशानुसार कर रहे हैं , लेकिन अंचल अमीन को अप्रैल माह से अभी तक वेतन नहीं मिलने के कारण कार्य स्थल तक आने जाने किराया भाड़ा, रहने के लिए खाना-पीना सहित अन्य खर्चों का वहन करने में असमर्थ है । क्योंकि सभी लोग एक निम्न परिवार से आते हैं । जिनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुका है । इस परिस्थिति को देखते हुए मधुबनी जिलाधिकारी  के समक्ष आवेदन के माध्यम से आग्रह किए है की 06 महीना से वेतन भुगतान नहीं हुआ है । आगे बताया की जिलाधिकारी से आग्रह किया गया है कि अपने निगरानी में सभी अमीन का वेतन भुगतान करने का कृपा प्रदान करें ताकि वे सभी अपने कार्य को भली-भांति निर्वहन कर सके । और उनके आने जाने में कोई कठिनाई नहीं हो । वहीं खाने पीने रहने में कोई कठिनाई नहीं हो सके ।

मधुबनी जिलाधिकारी ने भी इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए बड़ा बाबू को निर्देशित किया की विभाग को तुरंत रिमाइंडर भेज कर भुगतान की प्रक्रिया शुरू करवाया जाए साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया हैं की आवंटन उपरांत अति शीघ्र वेतन भुगतान कर दिया जाएगा ।

वही अंचल अमीन नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी अमीन दूसरे-दूसरे जिला से रूम किराया भाड़ा लेकर रह रहे हैं । अधिक कठिनाई होने के कारण महोदय के समक्ष अपने परिस्थितियों को अवगत कराएं हैं आशा और उम्मीद है कि सभी अमीन साथी पर ध्यान देते हुए जल्द से जल्द वेतन भुगतान करने का कृपा प्रदान करेंगे । उक्त मौके पर प्रवीण कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कुमार, परवेज आलम, संदीप कुमार, सिकंदर कुमार, मोहम्मद शाह आलम, नीतीश कुमार, राजेश कुमार, सतीश कुमार, विनय कुमार, मंजय कुमार, ज्ञानेन्दू कुमार, शिवम कुमार, सुनील कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित