अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) बिपीन कुमार ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार

अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) बिपीन कुमार ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार

जनक्रान्ति कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट 


अज्ञात अपराधियों के मारपीट से घायल विधूत विभाग के आर आर एफ कर्मी बिपिन कुमार 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 08 नवंबर,2020 ) । अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) बिपीन कुमार ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार । मिली जानकारी के मुताबिक रोषड़ा थाने में थानाध्यक्ष से स्थानीय निवासी बिपिन कुमार ने आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों द्वारा तेईस हजार रूपये के साथ ही रेडमी मोबाईल मारपीट कर छीन लेने का आरोप लगाते हुए पीड़ित विधूत कर्मी ( आर आर एफ ) ने स्थानीय थाने में दिया आवेदन, लगाया थानाध्यक्ष से गुहार । 

उन्होंने थानाध्यक्ष को दिऐ आवेदन में कहा है की मैं बिपिन कुमार उम्र-32 वर्ष , पिता- रामाशीष यादव, ग्राम- बछैया वार्ड-11, पोस्ट- नंदेनगर बलहा, थाना- रोसड़ा, जिला- समस्तीपुर का स्थायी निवासी हूं। दिनांक 30.10.2020 को समय करीब 7:00 बजे शाम में गायघाट दुर्गास्थान रोड से घर आते समय उस रोड में फाका जगह में पेशाब करने के लिए रुके मै बिजली विभाग के R.R.F. हूं, मै वर्तमान में शिवाजीनगर प्रखण्ड में बिजली विभाग में कार्यरत हूं, मेरे पास बिजली बिल का वसूली रुपया 23000 रू (तेईस हजार रुपया) और मोबाईल था, मेरा मोबाईल रेडमी कम्पनी का था, जिसमें जिओ का सिम लगा था, जिसका उपभोक्ता नो ०-7004172439 हैं, जो मै अपने पॉकेट मे रखे थे, मै पेशाब कर ही रहा था का उसी समय लगभग तीन चार लोग पीछे से आकर राइफल से मारने लगा, अंधेरा होने के कारण मै किसी को पहचान नहीं सका , तथा चोट लगने के कारण मैं गिर गया तथा मेरे पॉकेट से बिजली विभाग का वसूली रुपया 23000 रू एवं उक्त मोबाईल लेकर सभी व्यक्ति भाग गये। मै किसी तरह वहां से अपने घर गया तथा घर के लोगों एवं आसपास के लोगों को उक्त घटना की जानकारी दिए । थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन को लेकर जांच करने की बात कही गई है । वहीं घायल कर्मी अपना निजी इलाज करवा रहे हैं।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से स्टेट ब्यूरों हेड पिंकेश कुमार पप्पू की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित