समसा पंचायत के वार्ड नं०: 1 निवासी ने किया प्रखंड विकास प्रधाधिकारी से वार्ड सचिव के चुनाव की मांग

 समसा पंचायत के वार्ड नं०: 1 निवासी ने किया प्रखंड विकास प्रधाधिकारी से वार्ड सचिव के चुनाव की मांग


जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट


बखरी/बेगुसराय, बिहार(जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 01 अप्रैल,2022)। बेगुसराय जिला के बखरी अनुमंडल अंतर्गत नावकोठी प्रखंड के समसा पंचायत के वार्ड नं० 1 में वार्ड सचिव के चुनाव नहीं किये जाने को लेकर वार्ड के कार्य क्रियान्वयन में काफी कठिनाईयाँ वार्ड वासियों को होती है ।

उसको लेकर वार्ड 1 के ग्रामीणों ने हस्ताक्षार युक्त आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए कहा कि हमलोग करैइटॉंड़ मथुरापुर वार्ड 1 पंचायत समसा प्रखंड नावकोठी ज़िला बेगुसराय के निवासी है । हमलोग के वार्ड 1 में नए सिरे से वार्ड सचिव का चुनाव होनी चाहिये ।

ग्रामीणों ने आवेदन में यह भी लिखा है की पूर्व सचिव के द्वारा वार्ड के कार्यो में काफी अनियमितता बरती गई है। ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से गुहार लगाते हुई वार्ड में सचिव का चुनाव होना अति आवश्यक है ।


ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकरी से नये सिरे से चुनाव कराने की मांग को लेकर आवेदन दिया जिसमें हस्ताक्षर करने वाले मुख्य सदस्य भुषण पासवान, चंदा देवी, दायरानी देवी, सुशीला देवी, सुनैना देवी, सरोजनी देवी, मीना देवी, राधा देवी, शोभा देवी, जय जयराम पासवान, सुनिल महतो,राजाराम महतो,
गुडू कुमार, पार्वति देवी, मनोंज महतो, मुख्य है।


उक्त विषय को लेकर जब जनक्रांति हिन्दी न्युज बुलेटिन संवाददाता ने वार्ड 1 के वार्ड सदस्य रूणा देवी से वार्ड सचिव के चुनाव संदर्भ में जनकारी मांगी तो उन्होंने  कहा की अभी वार्ड सचिव का कोई चुनाव नही हुआ है । आदेश मिलते ही से जल्द से वार्ड सचिव की चुनावी प्रक्रिया शुरू की जायेगी ।

इधर विश्वत सूत्रों से पता चला है की वार्ड सदस्य द्वारा पुराने सचिव का ही चुनाव कर लिया गया है। जिसको लेकर ग्रामीण द्वारा नये सिरे से वार्ड सचिव का चुनाव कराने की मांग प्रखंड विकास पदाधिकारी से किया है। वहीं पंचायतों में अधिकारियों के आदेश भी कोई नहीं मानते हैं।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित