बाईक चोर ने उड़ाया स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल शहर के काशीपुर से बाइक चोरी, पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन

 बाईक चोर ने उड़ाया स्पेलेंडर प्लस मोटरसाइकिल 

शहर के काशीपुर से बाइक चोरी, पीड़ित ने नगर थाने में दिया आवेदन

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 मई, 2021 ) ।समस्तीपुर प्रखंड के छतौना निवासी तनुक लाल महतो के पुत्र महानंद महतो ने नगर थाना में अपनी बाइक चोरी हो जाने को लेकर आवेदन दिया है। उन्होंने बताया है कि उनकी बाइक स्पेलेंडर प्लस जिसका नंबर BR33-N-9518 है वह 3 मई को दिन के लगभग 11:00 बजे के आसपास काशीपुर स्थित सेंट्रल बैंक के नजदीक निशांत एक्स-रे के सामने लगी हुई थी।
जब वह एक्सरे करवाने गया और एक्स-रे करवा करके लौटा तो वहां पर उनकी उसकी बाइक नहीं थी। आसपास पूछताछ की तो कुछ भी पता नहीं चल सका। इस संबंध में पीड़ित महानंद महतो ने थानाध्यक्ष से उनकी बाइक खोज करवाने को लेकर गुहार लगाई है।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments