बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा

 बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा


जनक्रान्ति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की  रिपोर्ट




सोशल मीडिया प्लेटफार्म से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने बेरोजगारों को लूटने का शिक्षा माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी

खगड़िया, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 मार्च, 2021 ) । बिहार पुलिस के एग्जाम में प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने को लेकर दलाल से हुऐ पत्रकार की बात में अवैधानिक कार्य का हुआ खुलासा । सोशल मीडिया प्लेटफार्म से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पास कराने का धंधा शिक्षा माफियाओं द्वारा बेरोकटोक जारी । बताते हैं कि इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्नोत्तरी पत्र उपलब्ध कराने का प्रचार प्रसार जोर शोर से चल रहा है । एक मामला सामने आया है । जब बिहार पुलिस एग्जाम के लिए फेसबुक के माध्यम से कॉल किए गए तो एग्जाम से 40 मिनट पहले प्रश्नपत्र के साथ ही प्रश्नोत्तर उपलब्ध कराने की बात कही गई। जब हमारे संवाददाता द्वारा पुछा गया की इसके लिए पैसा भी लगता है । तो जबाब मिला की ₹20000बीस हजार लेते हैं । उसके बाद अगला प्रश्न करते हुए क्वेश्चन कहां से लाते हैं । तो जबाब मिला की हम क्यों बताएंगे कहां से लाते हैं ।
सरकार अंधा है एग्जाम में सेंटिंग करना पड़ता है । तब जाकर प्रश्न पत्र के साथ प्रश्नोत्तर उपलब्ध करवाते है । आप सिर्फ अभी अपना डॉक्यूमेंट जमा कर दें । एग्जाम का रिजल्ट आने पर पैसा देकर अपना डॉक्यूमेंट वापस ले सकते हैं । ताजुब्ब की बात है की देश की सेवा करने के लिए आगे बढ़े छात्र को बिहार पुलिस एग्जाम से पहले ही छात्रों के पास दलालों से पास कराने का कॉल आना चालू हो गया । क्वेश्चन लीजिएगा तो ₹20000 दीजिए आपको 40 मिनट पहले मिल जाएगा ।
अब सोचनीय विषय बन जाता है कि आखिर में प्रश्न पत्र (क्वेश्चन) इन लोगों को क्वेश्चन कहां से आता है ।  सरकार क्या अंधा है । अब दलालों की मांग गरीब स्टूडेंट कहां पेमेंट से लाएंगे । जो पैसा देकर काम करते हैं उनका काम हो जाता है । लेकिन गरीब स्टूडेंट का नहीं हो पाता है ।
जनक्रान्ति ब्यूरो से बिहार पुलिस एग्जाम में प्रश्नपत्र के साथ प्रश्नोत्तरी उपलब्ध कराने के लिए माफिया से हुई बातचीत का ऑडियो वायरल किया जा रहा है । आप छात्रों से अपील है की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए दिन रात मेहनत से पढ़े और लिखें आपकी योग्यता को कोई छुपा नहीं सकता है । दलालों के चक्कर में पड़कर भविष्य चौपट नहीं करें ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित