✍️ हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष ✍️ 🌷✍️पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें..✍️👇 पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...??

✍️ हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर विशेष ✍️

🌷✍️पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें..✍️👇 

पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...??


पत्रकारों को भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती हैं ..या नहीं ..??

समस्तीपुर कार्यालय 

🤝पत्रकार क्या हैं,दो मिनट का समय निकाल कर जरूर पढ़ें✍️

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 30 मई, 2020 ) । हिन्दी पत्रकारिता दिवस की जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन/डेली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई । इस पावन अवसर पर आप बुद्धिजीवियों से विचारणीय प्रश्न यह है कि  :-

👇

पत्रकार की आवश्यकता क्यों पड़ती हैं...??

पत्रकारों को भी आर्थिक सहयोग की आवश्यकता पड़ती हैं ..या नहीं ..??


 या पत्रकार धन्नासेठ है जो मुफ्त की समाचार आलेख का प्रकाशन बारम्बार करता रहें ...

आखिर में उस पत्रकार या उस प्रकाशन परिवार की जीवनशैली कैसे चलती होगी ....??

इनके कार्यों का क्या कोई मोल नहीं  है....???

ऐ अवश्यभामी प्रश्न आपके लिऐ है .....??

 आपकी जरूरत कैसे और किस वास्ते एक पत्रकार से पड़ती हैं..??? 

उसपर गौरतलब फरमाया जाऐ एक नजर में....???

कुछ बिन्दुओं में .....????@$$

1. जब किसी दबंग व्यक्ति  द्वारा आपके अधिकार का हनन किया जाता है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है..?

2. जब प्रशासन के किसी कर्मचारी द्वारा आप परेशान किये जाते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है..?

3. जब आप अपनी बात प्रशासन तक पहुंचना चाहते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है..?

4. जब कोई लेखपाल,कोटेदार, प्रधान या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा आपका हक छीनने की कोशिश की जाती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है.. ?

5. जब आप किसी राजनेता, अधिकारी के साथ किसी विशेष कार्यक्रम को करते हैं तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ..?

6. जब आपको समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर भगाने की चिंता होती है तब आपको एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है.. ?

7. जब आप अपने बच्चे को स्कूल भेजते हैं और वहां उसे अध्यापक या किसी अन्य बच्चे द्वारा मानसिक यातनाएं दी जाती हैं तब एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है.. ?

8. जब आप खेती करते हैं और  किसी कारणवश आपकी फसल का नुकसान हो जाता है तब आपको अपनी बात प्रशासन तक पहुंचाने के लिए आपको पत्रकार की जरूरत पड़ती है ..?

9.घर पर बैठ कर पूरे विश्व में क्या हो रहा है ये जानने के लिए एक पत्रकार के लेख की जरूरत पड़ती है.. ? 

10. जब आपको किसी भी सरकारी योजना का फायदा नहीं मिल पाता तब आपको अपनी बात रखने के लिए एक पत्रकार की जरूरत पड़ती है ? 

11. जब भी कोई घटना-दुर्घटना होती है तो भी पत्रकार याद आते है ..?

👉 इन सवालों के जबाब स्वयं को दीजिये और फिर पत्रकारों के विषय में कुछ करने के बारे में गलत बोलने या झूठे मुकदमे कर परेशान करने के बारे मेंं सोचिए। हम ये नहीं कहते कि हम अच्छे हैं, लेकिन सब के सब गलत होते है यह गलत बात है। एक बिना सेलरी पर काम करने वाला व्यक्ति आपको पूरा दिन और कभी कभी तो पूरी रात जागकर, तो कभी धूप तो कभी बरसात मे भींंगकर आपको खबर उपलब्ध कराता है, तो क्या उसे सम्मान और सहयोग मिलने का अधिकार है या नहीं आप को सोचना है।✔️ उक्त वक्तव्य सोचनीय जनमानस के लिए एक पत्रकार की कलम से। समस्तीपुर कार्यालय से राजेेेेश कुमार वर्मा द्वारा कृष्ण कुुमार कुशवाहा की रिपोर्ट प्रकाशित । 

Published by Rajesh Kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित