मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई

मोहर्रम को देखते हुए व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में सोमवार को छुट्टी घोषित कर दी गई

            समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर

जनक्रान्ति विधि संवाददाता रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त,2020 ) । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय मैं इस्लाम धर्म के कुछ अधिवक्ताओं द्वारा जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय को आवेदन देकर मुहर्रम के छुट्टी की तिथि में न्यायालय से परिवर्तन परिवर्तन कराने के लिए कहा गया। जिस पर जिला वकील संघ के सचिव विमल किशोर राय ने समस्तीपुर जिला न्यायाधीश बटेश्वर नाथ पांडे को उक्त आवेदन के आलोक में छुट्टी की घोषणा करने की मांग की गई।

जिसे जिला न्यायाधीश ने स्वीकृत करते हुए आज दिनांक 29/8/2020 को एक पत्र निकाल कर व्यवहार न्यायालय समस्तीपुर में 31/8/2020 सोमवार को मोहर्रम की छुट्टी की घोषणा कर दी। बता दें कि दिनांक 30/8 /2020 को रविवार है और दिनांक 1/9/  2020 को न्यायालय में अनंतV चतुर्दशी की छुट्टी है जिला न्यायाधीश द्वारा 31/8/2020 को छुट्टी की घोषणा कर देने से अब न्यायालय दिनांक 2/9/2020 को खुलेगी।


समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा रविशंकर चौधरी की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Janranti...

Comments