बाजार जाने के दरम्यान मारपीट करने और चैन,पैसा छीनने का लगाया आरोप
बाजार जाने के दरम्यान मारपीट करने और चैन,पैसा छीनने का लगाया आरोप
जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट
वारिसनगर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 29 अगस्त, 2020 )। जिला के मथुरापर निवासी ईमाम करीम अपने ममेरा भाई जाबेद के साथ घर का सामान लाने जा रहा था, की झिल्ली चौक के पास, लालबाबू, 38 ने फरसा से वार कर दिया, और उसका सहयोगी मोहम्द आजम 20 मोहम्मद दानिस 22 ने फाइट से मारने लगा, और 19000 नगदी तथा 85000 का चैन छीन लिया,दरोगा संजय सिंह से बात करने पर कहे कि एफ आई आर कर ली गयी।तथा जांच की जा रही है।
समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा शशिभूषण कर्ण की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....
Comments