" मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" गाना को प्रतिबंधित कर गायक, टीम एवं कंपनी पर एफआईआर दर्ज हो- बंदना सिंह

 " मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" गाना को प्रतिबंधित कर गायक, टीम एवं कंपनी पर एफआईआर दर्ज हो- बंदना सिंह

          महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह 

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  01 मार्च 2021)।  "मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे" गाना जो यूट्यूब से लेकर विभिन्न सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है, अश्लीलता की पराकाष्ठा है । इस पर प्रशासन एवं सरकार अविलंब रोक लगाकर गायक, कंपनी आदि पर एफआईआर दर्ज करें. ये बातें प्रेस रिलीज के माध्यम से सोमवार को महिला संगठन ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह ने कहा । 
  श्रीमति सिंह ने कहा कि वायरल गीत में गायक द्वारा स्पष्ट रूप से मियां टोली, चमरटोली, नुनिया टोली वाली माल सुपरहिट लागे रे गाया गया है । इस गाना में जाति, समुदाय के साथ धर्म विशेष के महिलाओं को अपमानित किया जा रहा है । यूँ कहा जाए कि इसमें साजिश के तहत दलित एवं अक्लियत समाज को टारगेट किया गया है । यह समाज में जहर घोलने का काम कर रहा है । 


 अत: इस गाने को सरकार एवं प्रशासन अविलंब बैन लगाकर गायक अजीत बिहारी समेत उनकी टीम एवं कंपनी पर एफआईआर दर्ज करें ताकि भविष्य में ऐसी अश्लील एवं भड़काऊ गाना लिखने, गाने से पहले सौ बार सोचना पड़े । 
ऐपवा जिलाध्यक्ष सह भाकपा माले नेत्री बंदना सिंह ने इस मामले में छात्र, नौजवान, महिला, किसान, मजदूर, व्यवसाई, बुद्धिजीवी समेत राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को आगे आकर गाना को प्रतिबंधित कराने को जारी अभियान में सोशल साइट्स पर सक्रिय होने की अपील भी की है ।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित