ओबीसी वोट बैंक को लुभाने में जुटे हैं मोदी सरकार , जातिगत जनगणना कराने हेतु एनडीए सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करें - किरण देव यादव

  ओबीसी वोट बैंक को लुभाने में जुटे हैं मोदी सरकार , जातिगत जनगणना कराने हेतु  एनडीए सरकार अपना पक्ष स्पष्ट करें - किरण देव यादव

 देश बचाओ अभियान ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर किया कन्वेंशन का आयोजन


जातिगत जनगणना कराने, निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त करने आदि सवाल को लेकर 18 सितंबर को महामहिम राज्यपाल के समक्ष की जाएगी प्रदर्शन, सौंपेंगे ज्ञापन


एनडीए का ओबीसी महाकुंभ सम्मेलन पूर्णतः फ्लॉप - उमेश ठाकुर

समाज के अंतिम पायदान पर एवं हाशिए पर खड़े लोगों को आगे लाने हेतु जातिगत जनगणना आवश्यक - मधुबाला

जब पशु पक्षी की गणना हो सकती है तो ओबीसी का क्यों नहीं - दिनेश ठाकुर


जनहित, ज्वलंत व महत्वपूर्ण मुद्दे पर आवाज बुलंद करती है देश बचाओ अभियान - गुड्डू ठाकुर

जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ अनील कुमार यादव की रिपोर्ट 

खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 सितंबर, 2021) । देश बचाओ अभियान एवं आजपा के बैनर तले जातिगत जनगणना करने, ओबीसी को निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, कॉलेजियम सिस्टम समाप्त करने आदि सवालों पर जिला स्तरीय कन्वेंशन का आयोजन सदर हॉस्पिटल चौक संपर्क कार्यालय के सभागार में हुई, जिसकी अध्यक्षता अभियान के संयोजक संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने किया । 
श्री यादव ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि जातिगत जनगणना केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की नीतीश  सरकार नहीं कराना चाहती है , सिर्फ ओबीसी को वोट बैंक बना कर इस्तेमाल करना चाहती है । इसी मुद्दे को लेकर एनडीए की सरकार अपने मंत्रियों को जिला स्तर पर ओबीसी महाकुंभ सम्मेलन का आयोजन कर ओबीसी वोट बैंक को लुभाने की प्रयास में जूटा है , जो खगड़िया जिला में पूर्णतः फ्लॉप साबित हुई और ओबीसी महाकुंभ नहीं बल्कि एनडीए कार्यकर्ता का कुआं बन के रह गया। उन्होंने कहा कि सरकार की कूटनीति को ओबीसी वर्ग समझ चुकी है,  इसके नापाक इरादे को कभी कामयाब होने नहीं दी जाएगी।
श्री यादव ने कहा जातिगत जनगणना करने, निजी क्षेत्र में आरक्षण देने, व कॉलेजियम सिस्टम को समाप्त करने के सवाल को लेकर 18 सितंबर को महामहिम राज्यपाल के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा , जिसमें खगड़िया जिला से 100 एवं राज्यभर से 5000 ओबीसी चयनित कार्यकर्ता भाग लेगी।
आजपा राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि जब पशु पक्षी का जनगणना की जा सकती है तो ओबीसी का क्यों नहीं ?
वैश्य समाज की  नेत्री मधुबाला ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर हाशिए पर खड़े लोगों को आरक्षण देकर आगे लाने की जरूरत है।
कन्वेंशन में भारतीय नाई समाज के उपाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर,  महामंत्री पांडव ठाकुर, यादव महासभा के नयन यादव, ठाकुर मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज ठाकुर , जिला अध्यक्ष दिनेश ठाकुर , अभिनंदन , बबलू , नाई संघ के महासचिव गुड्डू ठाकुर,  आजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज पासवान, मुन्ना रजक , अर्जुन शर्मा , कास्ट कर्मी संघ के महासचिव अनुज शर्मा , रविदासिया संगठन के आनंद दास, विनोद राम , टुनटुन दास आदि ने भाग लेकर जातिगत जनगणना व आरक्षण विरोधी एनडीए सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि आज बाढ़ राहत, सड़क की दुर्दशा, फसल क्षति पूर्ति , बेरोजगारी,  महंगाई, निजीकरण , अपराध के संदर्भ में मंत्रियों  व सरकार को सोचने की फुर्सत नहीं, किंतु आचार संहिता के बावजूद ओबीसी को लुभाने में वोट बैंक बनाने में जुटे हुए हैं , साथ ही पंचायती चुनाव में  अघोषित भाजपा जदयू उम्मीदवार को जिताने का और ईवीएम का दुरुपयोग करने की साजिश रच रही है जिस का पुरजोर विरोध करते हैं।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से अनील कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित