जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को जन कन्वेंशन में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय

 जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को जन कन्वेंशन में लिए गये आंदोलनात्मक निर्णय


जलनिकासी को लेकर बीडीओ- सीओ का होगा घेराव- सुरेन्द्र

किसानों को बर्बाद फसल का मुआवजा दो- ब्रहमदेव

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार (जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  11 जुलाई 2021)। नगर परिषद एवं प्रखण्ड क्षेत्र से जलनिकासी की मांग को लेकर रविवार को मोतीपुर खैनी गोदाम पर जन कन्वेंशन का आयोजन किया गया । जिसकीअध्यक्षता किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया । संचालन आशिफ होदा ने किया ।


मौके पर अर्जुन शर्मा, कुशेश्वर शर्मा, राजदेव प्रसाद सिंह, पंसस नौशाद तौहीदी, ललन दास, जवाहर सिंह, सुरेश सिंह, सुनील शर्मा, मनोज राय, बासुदेव राय, रामबाबू सिंह, अनील शर्मा, शंकर सिंह, अमर कुमार सिंह, मिथिलेश शर्मा, मुकेश शर्मा, रामविलास राय, सुरेश सिंह, कांग्रेस के अब्दुल मालिक, शम्भु शर्मा आदि ने कन्वेंशन  को संबोधित किया । जन - कन्वेंशन में वक्ताओं ने प्रखण्ड क्षेत्र के अलावे बाजार क्षेत्र के थाना रोड, हॉस्पीटल रोड, फलमंडी रोड, आलू- प्याज मंडी रोड आदि में जलजमाव पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल कच्चा नाला चीरकर युद्ध स्तर पर जलनिकासी करने की मांग की। वहीं किसानों ने कहा कि उनके खेत में पानी लगने से फसल बर्बाद हो चुके हैं, साथ ही अगली फसल लगने की भी संभावना नहीं है। किसानों ने इसका विकल्प ढ़ुंढ़कर जल निकासी करने के साथ ही केसीसी लोन माफ करने, फसल क्षति मुआवजा देने की मांग की ।
उक्त कन्वेंशन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जल जमाव से लोग परेशान हैं, लेकिन सरकारी मुलाजिम मजे में हैं।  मुख्यालय में रहकर समस्या का समाधान तलाशने के बजाय वे अपने आवास में आराम फरमा रहे हैं । वहीं लोग चंदा वसूलकर जेसीबी, मजदूर रखकर जल निकासी कराने को मजबूर हैं । ऐसे में कामचोर प्रशासन के खिलाफ आंदोलन ही अंतिम रास्ता बचा है।
मौके पर जन कन्वेंशन से 15 जुलाई को किसानों का प्रतिरोध मार्च एवं 16 जुलाई को पूसा कृषि विश्वविद्यालय पर आहूत कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी दिलाने का निर्णय लिया गया ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित