बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अंचल इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम की अध्यक्ष्ता में की गई आयोजित

 बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अंचल इकाई की एक आवश्यक बैठक प्रखंड अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम की अध्यक्ष्ता में की गई आयोजित

बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षकों में रोष,आंदोलन करने का मूड बना रहे शिक्षक। 

भूखे पेट गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कल्पना बेमानी,भूखमरी के कगार पर बिहार के शिक्षक।                                     


बिहार सरकार के खिलाफ शिक्षकों में रोष,आंदोलन करने का मूड बना रहे शिक्षक : पंकज कुमार वर्मा
  
ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 अक्टूबर 2021 )।  बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ, अंचल इकाई ताजपुर की एक आवश्यक बैठक एक निजी शिक्षण संस्थान में प्रखंड अध्यक्ष मो० शब्बीर आलम की अध्यक्ष्ता में हुई। जिसका संचालन प्रखंड सचिव अशोक पासवान ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि विगत 03 महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिलना बिहार की शिक्षा व्यवस्था और शिक्षक के साथ क्रूर मजाक है। जबकि इस बीच दशहरा जैसा पर्व बिना वेतन बीत गया एवं महापर्व छठ भी करीब है। आर्थिक स्थिति गंभीर होने के कारण शिक्षक भूखमरी के कगार पर हैं और बिहार सरकार कुंभकर्णी निद्रा में सोई हुई है। वहीं संघीय उपाध्यायक्ष पंकज कुमार वर्मा ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है।

अप्रैल 2021 में ही शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत बढोतरी होनी थी पर शिक्षकों को तीन माह से मूल वेतन भी नसीब नहींं हुआ है। इस परिस्थिति में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की कल्पना भी बेमानी है। विदित हो कि इसी बीच दो बार मंहगाई भत्ता भी बढ़ चुका है पर शिक्षकों को अब तक अप्राप्त  है। अगर दीपावली तक  शिक्षकों का माह अक्टूबर तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो प्रखंडाधीन  सभी शिक्षक पठन-पाठन ठप कर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी बिहार सरकार एवं शिक्षा विभाग की होगी।

बैठक में देवेन्द्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार दिनकर, मो०बरकत अली, सिद्धार्थ शंकर वर्मा, मो० अरशद, कैलाश कुमार, बिपिन कुमार, मो० खालिद, रेजा अहमद, देवेन्द्र महतो,  मो० खुर्शीद आलम, मो० तुफैल आलम, गणेश कुमार आदि सैंकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से सुमन सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित