26 नवंबर को प्रखण्ड पर आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान

 26 नवंबर को प्रखण्ड पर आयोजित प्रदर्शन की सफलता को लेकर माले ने चलाया जनसंपर्क अभियान


खाद की कालाबाजारी पर रोक लगे, किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद मिले- सुरेन्द्र

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट

मोतीपुर वार्ड-10, रहीमाबाद वार्ड-05 में जर्जर सड़क बने- माले

ताजपुर/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 25 नवंबर, 2021)। रोसड़ा के मृत सफाईकर्मी रामसेवक राम को न्याय देने, खाद की किल्लत दूर करने, मोतीपुर वार्ड-10 एवं रहीमाबाद वार्ड- 05 स्थित जर्जर सड़क को बनाने, मोतीपुर सब्जी मंडी में बिजली, शौचालय, शेड, बैंक, गार्ड की व्यवस्था करने समेत अन्य मांगों को लेकर 26 नवंबर को प्रखण्ड मुख्यालय पर आहुत प्रदर्शन को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने को लेकर बुधवार को भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा द्वारा नप एवं प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया गया । अभियान का नेतृत्व माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, किसान महासभा के ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने किया।


इस दौरान बहादुरनगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुशील पासवान तथा धर्मेंद्र पासवान, नीलम देवी, रजनी देवी, फुल कुमारी देवी आदि  ने अपने- अपने विचार व्यक्त किया।
मौके पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मोतीपुर वार्ड-10 स्थित जर्जर रोड पूर्व से चयनित है । कोरोना संकट के कारण फंड का बहाना बनाकर सड़क निर्माण को टाला जा रहा है । खेती का समय है । किसनों खाद किल्लत से परेशान है । पंचायत चुनाव का बहाना बनाकर प्रखण्ड  एवं नप का तमाम विकास योजना ठप पड़ा हुआ है । जनता को विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है लेकिन विभिन्न मदों में वसूली जारी है ।  इसके खिलाफ संघर्ष ही एक मात्र रास्ता बचा है ।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित