नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अपर श्रेणी के प्रतिक्षालय के छत से पानी चूने से प्रतीक्षा कर रहे लोगों को बैठने में हो रही है काफी परेशानी

 नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अपर श्रेणी के प्रतिक्षालय के छत से पानी चूने से प्रतीक्षा कर रहे लोगों को बैठने में हो रही है काफी परेशानी

              प्रतीक्षालय में इंतजार करते यात्री

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

नई दिल्ली, भारत ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 14 सितंबर, 2020 ) । नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अपर श्रेणी के प्रतिक्षालय के छत से पानी चूने के कारण प्रतीक्षा कर रहे लोगों को बैठने में हो रही है काफी परेशानी । रेल प्रशासन को शायद इस बात का पता नहीं है की यात्रियों को प्रतीक्षालय में क्या कठिनाई हो रही है ।

छत से पानी टपकने के कारण एक साईड की कुर्सी पर बैठना मुश्किल हैं । वहीं दुसरी ओर छत के पानी टपक टपक कर फर्श पर तीन से चार इंच तक पानी का जमाव हो जाता हैं ।

इतना ही टपकते हुऐ पानी के लिए बाल्टी लगाया गया हुआ है । प्रतीक्षालय में सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन खुलम खुलमखुल्ला किया जा रहा है ।

जिसे देखने वाला कोई भी रेलवे के अधिकारी मौजूद नहीं है । मालूम है की स्टेशन पर यात्रियों के ट्रेन पकड़ने के समय में बिलंब रहने पर इंतजार करने के लिए प्रतीक्षालय बनाया गया हुआ है । जबकि इसके लिये यात्रियों को ट्रेन की प्रतीक्षा करने वास्ते प्रतिक्षालय में बैठने के लिये वसूले जा रहें हैं 10/- प्रति घंटे और व्यवस्था के नाम पर बरती जा रही काफी लापरवाही। इसे कहते हैं रेलवे प्रशासन की लुंज- पुंज व्यवस्था ।
समस्तीपुर कार्यालय से प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा के साथ उप-सम्पादक उजैन्त कुमार द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti.....

Comments