1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के महानायक व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्मृति -शेष एस.के.ठाकुर की पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के महानायक व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्मृति -शेष एस.के.ठाकुर की पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि               

समस्तीपुर कार्यालय संवाददाता 

श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि सभा के अवसर पर "बुजुर्ग सम्मान समारोह "  में 50 से अधिक अवकाशप्राप्त लोको पायलट तथा लगभग 30 समाजसेवीगण को पाग-बेंत-माला -चादर-पुस्तक देकर किया गया सम्मानित 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 12 जुलाई,2020 ) । 1974 के ऐतिहासिक रेल हड़ताल के महानायक व ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रीय नेता स्मृति -शेष एस.के.ठाकुर की पुण्य -तिथि पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें  भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी । समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर चांदनी चौक पर समस्तीपुर विकास मंच व प्रखंड सरपंच संघ समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि -सह -पुष्पांजलि सभा के अवसर पर "बुजुर्ग सम्मान समारोह "  में 50 से अधिक अवकाशप्राप्त लोको पायलट तथा लगभग 30 समाजसेवीगण को पाग-बेंत-माला -चादर-पुस्तक देकर सम्मानित किया गया l मौके पर जितवारपुर हाट में दुकानदारों तथा ग्राहकों के बीच लगभग 400 मास्क का भी वितरण किया गया l कार्यक्रम की अध्यक्षता रेलवे ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामविनोद पासवान व  समाजसेवी रामकुमार राय ने संयुक्तरूप से एवं धन्यवाद् ज्ञापन स्वर्गीय एस.के.ठाकुर के पुत्र व जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने की l अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में रामस्वार्थ राय ने कहा कि बात 1974 की है जब स्वर्गीय  एस.के.ठाकुर जी ने ऑल इंडिया रेलवे मैन फेडरेशन के तत्कालीन अध्यक्ष स्मृति शेष जार्ज फर्नांडिस जी के साथ मिलकर रेलकर्मियों की मांगो को लेकर सबसे बड़ी रेल हड़ताल कराई थी l जिसमे 15 लाख से अधिक रेलकर्मियों के शामिल होने से मानो देश ही ठहर गया था l उन्होंने कहा कि एस.के.ठाकुर साहब एक निर्भीक एवं तेजतर्रार ट्रेड यूनियन नेता थे जिन्होंने हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ी एवं गरीबों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को उठाया l  अपने सम्बोधन के क्रम में रेलवे ट्रेड यूनियन नेता आनंदी राय ने कहा कि रेलवे आंदोलनों के दौरान स्वर्गीय एस.के.ठाकुर को जेल भी जाना पड़ा तथा 14 वर्षो तक नौकरी से बर्खास्तगी भी झेलनी पड़ी l उनका जीवन हमेशा कम्युनिस्ट और मजदूर वर्ग के हितों की लड़ाई को समर्पित रहा। वे केवल रेलवे ट्रेड यूनियन के ही नहीं, हम सबों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बने रहेगें। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अवकाशप्राप्त लोको पायलट रामप्रीत राय ने कहा कि   मैंने आज तक ठाकुर साहब ऐसा ट्रेड यूनियन लीडर नहीं देखा।  हमें उनका आत्मिक सहयोग व सानिध्य मिला तथा उन्होंने सदैव हमें ट्रेड यूनियन के संघर्ष व आन्दोलन मेंं अपना संंरक्षण व मार्गदर्शन दिया जिसे मैं आजीवन नहीं भूल सकता। स्वर्गीय एस.के.ठाकुर जी की अगुवाई में 1974 में ऐतिहासिक रेलवे हड़ताल हुई थी जो विश्व इतिहास में दर्ज है। कार्यक्रम के अंत में 02 मिनट का मौन रख कर स्वर्गीय एस.के.ठाकुर जी को श्रद्धांजलि दी गयी l कार्यक्रम को रेलवे ट्रेड यूनियन नेता रामस्वार्थ राय, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, शिक्षाविद प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , समाजसेवी जगदीश राय, रामकुमार राय, विधा भूषण यादव , जिला पार्षद संजीत चौपाल , रेलवे ट्रेड यूनियन नेता एस.के.निराला उर्फ संतोष कुशवाहा , अवकाशप्राप्त लोको पायलट आनंदी राय, रामचन्द्र राय, रामप्रीत राय, लालदेव राय, मौजे लाल सिंह , प्रदीप राय, रामदेव राय, मंचित राय, नंदू राय, गणपत राय, मोo ￰जहांगीर आलम , मोo तनवीर, रामप्रीत दास, रामजपित राय, मौजेलाल राय, राजेन्द्र राय, जामुन राय, समाजसेवी मोo एनुल हक, रामविनोद पासवान , ईo राजेश राय, परवेज आलम , प्रमोद कुमार पप्पू , शशि यादव उर्फ शशि राज, हरिहर झा , रघु कुमार राय, पैक्स अध्यक्ष सुनील कुमार शोले , पैक्स अध्यक्ष  जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार ठाकुर , मनोज कुमार राय, रंजीत कुमार रम्भू , जयलाल राय, रामयतन राय, मोo अखलाक, हरेन्द्र कुमार , सोनी सिंह , प्रमोद राम, रंजीत राय, रघुनन्दन राय, मोo शाहिद मुखिया , भंडुल राय, परमानंद राय, राकेश मिश्र,  संदीप कुमार , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल , ज्योतिष महतो , अशोक कुमार , पवन कुमार, जिया खान , मुकेश कुमार , प्रवीण कुमार , संजय कुमार, राहुल कुमार , मोo बशीर अहमद, मोo आसिफ इकबाल , जागेश्वर बैठा , डाo रामपुकार सिंह , राजेश साह, पिनाक पानी बोस आदि मौजूद थे l पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे अवकाशप्राप्त रेल कर्मचारी गणपत राय, नंदू राय, रामप्रीत राय आदि के घर पर जाकर उन्हें भी पाग-चादर-बेंत-माला आदि से सम्मानित किया गया l उपरोक्त जानकारी वाट्सएप माध्यम से राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने प्रेस को दिया ।

समस्तीपुर कार्यालय से शिवम् राज की संप्रेषित रिपोर्ट राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित ।

Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित