भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में : राकेश कुमार ठाकुर

 भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में : राकेश कुमार ठाकुर       

@Samastipur office Report 

                     रेलवे के निजीकरण इत्यादि के विरोध 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 16 जुलाई,2020 ) । भाजपा सरकार की अदूरदर्शी नीति तथा समस्तीपुर जिले के स्थानीय सांसदों की संवेदनशून्यता के कारण आज समस्तीपुर रेल मंडल का अस्तित्व खतरे में पड़ गया है। समस्तीपुर  डीजल शेड को बंद करने की साजिश रची जा रही है। रेलवे बोर्ड द्वारा समस्तीपुर डीजल शेड में मेंटेनेंस का कार्य बंद करने का आदेश दिया गया है। जिसके वजह से समस्तीपुर डीजल शेड बंद होने के कगार पर पहुंच गया है। राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा है कि समस्तीपुर डीजल शेड को बंद करने की साजिश के खिलाफ राजद सड़को पर उतर कर विरोध दर्ज करेगा  l  समस्तीपुर के साथ नाइंसाफी को बर्दार्श्त नहीं किया जाएगा l रेलवे की तानाशाही रवैये के खिलाफ आंदोलनों की शंखनाद की जाएगी l उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने 19 फरवरी 2020 को समस्तीपुर डीजल शेड का वार्षिक निरीक्षण के दौरान डीजल शेड में ही एक इलेक्ट्रिक शेड बनाने का निर्देश दिया था । पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने कहा था कि समस्तीपुर डीजल शेड को विद्युत इंजन शेड के रूप में विकसित किया जाएगा। राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जीएम को अपना वादा निभाना चाहिए l समस्तीपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड में विस्तार किया जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि समस्तीपुर डीजल शेड के उद्घाटन के समय से ही रेलवे के हर स्तर पर धारणा रही है कि रेलवे विद्युतीकरण होने पर डीजल शेड को 100 इंजन वाला इलेक्ट्रीक शेड में परिवर्तित कर दिया जाएगा। राजद जिला प्रवक्ता ने कहा कि समस्तीपुर डीजल शेड को इलेक्ट्रिक शेड के रूप में बदला जाय ताकि समस्तीपुर में ही इलेक्ट्रिक इंजन की मरम्मत व रखरखाव कार्य हो सके। मौके पर राजद जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर के साथ राजद जिला उपाध्यक्ष मोo अरमान सदरी, समस्तीपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव , जिला महासचिव रामविनोद पासवान तथा राजद पर्यावरण प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विधा भूषण यादव, सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष विष्णु राय, पूर्व मुखिया रामचन्द्र महतो , जिला राजद नेता रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल तथा ज्योतिष महतो भी मौजूद थे ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Rajesh kumar verma

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित