भाकपा माले ने नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव

 भाकपा माले ने नगर परिषद कार्यालय का किया घेराव

नल जल, नाला की समस्या दूर नहीं तो अगले सप्ताह से होगा अनशन आंदोलन- रंजू देवी


समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 26 फरवरी, 2021 ) । समस्तीपुर शहर के सभी वार्डों में नल जल योजना को पूरा कर तमाम घरों में जलापूर्ति करने, नल जल योजना में तोड़े गये सड़कों का मरम्मत करने, नगर परिषद के सभी वार्डों में सामूहिक शौचालय बनाने, तमाम जरूरतमंदों को राशनकार्ड देने, मुख्य सड़क के भीतर संपर्क सड़क बनाने, फूटपाथी दूकानदारों के लिए स्थाई दुकान की व्यवस्था करने, नप कार्यालय में जारी भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, शहर की सड़कों की सफाई का बेहतर व्यवस्था करने, सर्वे के अनुसार नगर निगम क्षेत्र को सुविधापूर्ण करने समेत अन्य मांगों को लेकर भाकपा माले द्वारा शहर के चीनी मिल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद के कार्यालय पर दोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया ।

इस दौरान अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर माले कार्यकर्ता जोर- जोर से नारे लगा रहे थे । 
मौके पर एक सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता माले नेता सुखदेव सहनी ने किया तथा संचालन नगर सचिव मिथिलेश कुमार ने किया । 

वहीं मो० कम्मू, उपेंद्र राय, विकास कुमार, रामलाल राम, अशोक राय, महेश पासवान, अनील चौधरी, सुनीता देवी, विश्वनाथ गुप्ता, वार्ड कमीशनर रंजू देवी, अर्जुन राय, जिला कमिटी सदस्य राजकुमार चौधरी, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, उपेंद्र राय, जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार आदि ने सभा को संबोधित किया । अंत में अपनी मांगों से संबंधित 18 सूत्री मांग पत्र कार्यपालक पदाधिकारी को  सौंपकर तत्काल मांगों को पूरा करने की दिशा में कदम उठाने अन्यथा अगले सप्ताह से आमरण अनशन आंदोलन चलाने की घोषणा की गई । माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि नप कार्यालय पूर्णरूपेण भ्रष्टाचार के गिरफ्त में है ।

नक्शा पास करने के नाम पर 20-25 हजार रूपये नजराना वसूलने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि ऐसे जनविरोधी हरकतों को भाकपा माले बर्दाश्त नहीं करेगी । अगर मांग पूरा नहीं होता है तो अगले सप्ताह से अनशन आंदोलन चलाया जाएगा । 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित