असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया मांग

 असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की  मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया मांग

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

अवैधानिक तरीके से भवन निर्माण करने पर रोक लगाने की मांग

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 21 जनवरी, 2021 ) । असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने की मांग मुहल्लेवासियों ने वार्ड पार्षद रिंकू देवी से किया । बताते है कि रिंकु देवी वार्ड पार्षद, वार्ड नं.01 पासवान चौक ,धरमपुर नगर परिषद समस्तीपुर को स्थानीय निवासी राहुल कुमार ने असामाजिक तत्वों एवं कतिपय लोगों से रक्षा करने के की मांग लिखित रुप से किया है ।

वार्ड पार्षद को दिऐ गए शिकायत पत्र में कहा है कि हमलोगो का घर समस्तीपुर नगर परिषद अर्न्तगत वार्ड संख्या 01, पंजाबी काँलोनी गली नं 01 बांध साईड धरमपुर, पो जिला-समस्तीपुर के अंतर्गत पड़ता है। इस इलाके में कानून-व्यवस्था से संबंधित कई ऐसे मामले हैं, जिन पर ध्यान देने की महती आवश्यकता है। उन्होंने गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे पड़ोसी राजू पासवान, सुनिल पासवान, राजेश पासवान, रणधीर पासवान पिता- स्व० लक्ष्मी पासवान द्वारा हमेशा गाली-गलौज दिया जाता है, साथ ही मुझे एवं मेरे परिवारवालों को जान से मार देने कि धमकी दी जाती रही है, तथा रंगदारी मांगी जाती रही है, झूठा मुकदमा दर्ज कर मुझे एवं मेरे पुरे परिवार वालों को फंसा देने कि साजिश रची जाती है।

जिसके साक्षी संम्पुर्ण मोहल्लेवासीं है। आवेदक ने यह भी कहा है कि राजू पासवान कई बार शराब कांड मे जेल भी जा चुंका है। इनके तीन भाई सुनील पासवान, राजेश पासवान, रणधीर पासवान बांध पर दुकान चला रहे है। जिसमें हमेशा असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहता है। कुछ बोलने पर ये तुरन्त मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। इन जगहों पर हमेशा गाली-गलौज होती रहती है, जिससे माहौल हमेशा खराब बना रहता हैं। इस दुकान में नशीली पदार्थ कि बिक्री की जाती है।

महोदया राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का दुकान खोलता है तो उसे प्रथम जिला आपुर्ति पदाधिकारी से अनुमति लेना होगा जो उन्होने नहीं लिया है। अब दिनांक 18 जनवरी 2021 को इन्होनें अपना दुकान बांध से हटा कर मेरे मकान से बिल्कुल सटा कर निर्माण कर रहे है, हमें भय है कि यहाँ हमेशा असामाजिक तत्वों का अड्डा बना रहेगा। महोदया हमलोग जानते है कि तथाकथित लोगों का जमीन बहुत वर्षो पूर्व ही बीसफुटिया में चला गया हैं ।जिसका साक्ष्य में संलग्नक कर रहा हुँ। सरकारी जमीन को अपना जमीन बता कर दुकान एवं भवन निर्माण कर रहे, है।  आवेदक राहुल कुमार ने निवेदन करते हुऐ कहा है कि हो रहे अवैध निमार्ण को रोका जाए एवं कतिपय लोगों से मेरी एवं मेरे पुरे परिवार वालों कि रक्षा की जाए। आगे यह भी कहा है कि जल्द-से-जल्द स्थल निरीक्षण कर कार्यवाही करने सहित हो रहे अपराध पर अंकुश लगाने के साथ-साथ पुरी बस्ती कि रक्षा करने एवं समस्या दुर कर माहौल शान्तिपूर्ण बनाने कि मांग किया है। 

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।  

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित