मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत सड़क सह नाला निर्माण को लेकर स्थानीय राजद विधायक ने नगर परिषद को लिखा पत्र

 मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के तहत सड़क सह नाला निर्माण को लेकर स्थानीय राजद विधायक ने नगर परिषद को लिखा पत्र 

मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के अर्न्तगत वार्ड संख्या 01 में कपिलेश्वर राम के घर से देवेन्द्र राय के घर तक भाया चंदन कुमार के घर होते हुए सड़क-सह-नाला निर्माण कराने को लेकर स्थानीय विधायक ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को दिया पत्र 

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितम्बर, 2020 ) । मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के अर्न्तगत वार्ड संख्या 01 में कपिलेश्वर राम के घर से देवेन्द्र राय के घर तक भाया चंदन कुमार के घर होते हुए सड़क-सह-नाला निर्माण कराने को लेकर स्थानीय विधायक ने नगर परिषद् कार्यपालक पदाधिकारी को दिया पत्र ।

मिली जानकारी के मुताबिक बताया जाता है की स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन ने पत्रांक: 0000 दिनांक: 24 सितंबर 2020 के द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर को मुख्यमंत्री शहरी नाली-गली पक्कीकरण निश्चय योजना के अर्न्तगत वार्ड संख्या 01 में कपिलेश्वर राम के घर से देवेन्द्र राय के घर तक भाया चंदन कुमार के घर होते हुए सड़क-सह-नाला निर्माण कराने के संबंध में पत्र के माध्यम से कहा है की महोदय, पंजाबी कॉलोनी, गली नं0-- 01 (बाँध साईड से) धरमपुर, वार्ड नं0- 01 में कपिलेश्वर राम के घर से सड़क-सह-नाला नहीं होन के कारण यहाँ के स्थायी निवासी नरक से भी बदतर स्थिति में जीने के लिए मजबुर हैं। जल-जमाव होने के कारण यहाँ के दर्जनों परिवारवालों का आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। साथ ही पानी के निकासी नहीं होने के कारण जल-जमाव की समस्या भी स्थायी रूप ले चुकी है। जिस कारण किसी बड़ी महामारी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने निवेदन करते हुऐ कहा है कि जल्द-से-जल्द कपिलेश्वर राम के घर से लेकर देवेन्द्र राय के घर तक भाया चंदन कुमार के घर होते हुए 8 फिट चौड़ी X 300 फिट लंबी नाला - सह - सड़क का निर्माण करवाकर जल्द-से-जल्द मोहल्लेवासियों को समस्याओं से निजात दिलायी जाये।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक/सम्पादक द्वारा संवाद सूत्र की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित