जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को किया निलंबित

 जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को किया निलंबित

  निलम्बित नगर  कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार

अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर संजीव कुमार को जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी नगरपरिषद समस्तीपुर का भी प्रभार देते हुऐ कार्य करने हेतू किया प्राधिकृत

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 22 सितंबर, 2020 ) । जिलाधिकारी की अनुशंसा पर नगर विकास एंव आवास विभाग ने समस्तीपुर नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी रजनीश कुमार को तत्कालीन प्रभाव से किया निलंबित । जिला जनसंपर्क कार्यालय समाहरणालय, समस्तीपुर द्वारा प्रेस को दिऐ गए विज्ञप्ति के अनुसार बताया जाता है कि रजनीश कुमार नगर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर की शिथिलता एवं कार्यों में रूचि नहीं लेने, उनके द्वारा किसी भी कार्य को ढंग से नहीं करने एवं उच्चाधिकारियों के आदेश को भी हल्के में लिए जाने पर जिला पदाधिकारी समस्तीपुर द्वारा उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गयी थी।


इसके आलोक में नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना की अधिसूचना संख्या 3322 द्वारा रजनीश कुमार कार्यपालक पदाधिकारी को अधिसूचना निर्गत की तिथि 19 सितंबर 2020 से तत्कालीन प्रभाव से निलंबित किया गया है।
श्री कुमार की निलंबन अवधि में श्री संजीव कुमार (बिहार प्रशासनिक सेवा) अपर अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, सदर को जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, समस्तीपुर के रूप में भी कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया है। उपरोक्त जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर द्वारा प्रेस को ई-मेल द्वारा दिया गया। बताया जाता है की जिलाधिकारी द्वारा आदेशित कार्य जल जमाव की निकासी कार्य में लापरवाही बरतने जिसके कारण शहर में महामारी फैलने की आशंका जताई गई थी । और विभाग को इनके विरुद्ध लिखा गया । उपरांत विभागीय अधिकारियों की जांच होने पर इनको कर्त्तव्य हीनता का आरोप लगाया गया । उपरांत नगर विकास एंव आवास विभाग द्वारा निलंबित कर दिया गया।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा राहुल कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti....

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित