समस्तीपुर शहरी सड़क मार्ग बना नरक मार्ग, नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा खिलबाड़ नगर परिषद प्रशासन
समस्तीपुर शहरी सड़क मार्ग बना नरक मार्ग, नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ कर रहा खिलबाड़ नगर परिषद प्रशासन
जन क्रांति कार्यालय रिपोर्ट
नरक बना ताजपुर -समस्तीपुर सड़क मार्ग
समस्तीपुर बिहार( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 27 मई,2021)। समस्तीपुर जिले में यास तूफान का असर नजर आने लगा है। विगत 2 दिनों से हो रहे भयंकर पानी से समस्तीपुर शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सड़क मार्ग में पानी ही पानी नजर आने लगा है । वहीं निचला हिस्सा तो जलमग्न ही हो गया है । जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इसका मुख्य कारण है कि शहर में पानी के निकास का साधन नाला जिसका जीर्णोद्धार व रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जाना है ।
जिसके कारण थोड़ी देर की बारिश में ही नाला भर जाता है और उसका गंदा पानी सड़क मार्ग पर बहाव होने लगता है। जिसके बदबू से आमजन रुमाल से मुंह ढ़ाकी चलने पर मजबूर हैं । इधर नाली की सफाई बरसात में ही शुरू कर दिया गया है और नाले से कचरा निकाल नाली के बगल सहित आधे सड़क मार्ग पर ही रख दिया जाता है । जिसके कारण आने जाने वाले वाहनों के साथ ही पैदल यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
इतना ही नहीं जाम की झाम से जूझना पड़ रहा है । बरसात के पानी से नाले से निकला कीचड़ या तो वापस नाले में चला जाता है या सड़क मार्ग पर बिखर कर सड़क को कीचड़ युक्त मार्ग में तब्दील कर देता है । जिसपर किसी भी वरीय प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान नहीं है । आमजन कीचड़ से निकल रहें बदबू के कारण इससे होने वाले संक्रमण वायरस की डर से भयभीत हो रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर नाली से निकाला गया कचरा को उठाकर अन्यंत्र ट्रैक्टर से ले जाने के दरम्यान में ट्रैक्टर से कचरा उछल उछल कर सड़क मार्ग में ही आधा बिखर जाता है या गिरता रहता है रास्ते भर छाया प्रोफेसर कॉलोनी का है देखकर ही पता चल जाता है । जिसके कारण मुहल्ले वासियों में सफाई कर्मचारियों के प्रति आक्रोष व्याप्त हो रहा है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।
Comments