आंधी-तुफान से हुई सलमान पॉल्ट्री फार्म के मालिक जलील मियां को हजारों रुपए की नुकसान

 आंधी-तुफान से हुई सलमान पॉल्ट्री फार्म के मालिक जलील मियां को हजारों रुपए की नुकसान


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट



   आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त हुऐ पॉल्ट्री फॉर्म की छप्पर

बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड में बृहस्पतिवार को आई भयंकर आंधी तूफान से कुमाहरसो पंचायत के सलमान पोल्ट्री फॉर्म के चदरे हवा में उड़ जाने के कारण हजारों रुपये की नुकसान हो गया।

पॉल्ट्री फॉर्म मालिक जलील मिया ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि मैं ब्लड कैंसर पेशेंट हूं ।

पॉल्ट्री फॉर्म से ही गुजारा किया करते थे लेकिन भयंकर आंधी तूफान ने हमें बर्बाद करके रख दिया ।

उन्होंने कहा कि मैं पहले से ही ब्लड कैंसर की बात सुनकर सदमे में हूं और दूसरी तरफ आंधी तूफान ने रोजी रोटी छीन लिया ।

आमजन से गुहार लगाते हुऐ मदद करने की बात कही है।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments