रजौड़ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक लाकर रचा इतिहास

 रजौड़ उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के दर्जनों से अधिक छात्र-छात्राओं ने 80% से अधिक अंक लाकर रचा इतिहास


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट


उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछराहा रजौड़ के छात्र अंकुश कुमार ने अपने विद्यालय व प्रखंड में   सर्वाधिक 466 अंक प्राप्त कर बना प्रखंड टॉपर ।

गढ़पुरा, बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज़ बुलेटिन 1अप्रैल 2022 )। गढ़पुरा प्रखंड के सभी विद्यालयों में उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछराहा रजौड़ के के छात्र-छात्राओं ने अपना परचम लहराया । बताते चलें कि गढ़पुरा-मंझौल पथ में रजौर ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मछराहा रजौड़ के एक मात्र विद्यालय है । जिसमें करीब 200 विद्यार्थी नामांकित थे ।

उनमें से लगभग 75% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए । वहीं सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इसी विद्यालय के छात्र अंकुश कुमार ने अपने विद्यालय व प्रखंड में सर्वाधिक 466 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर बना । जिससे परिवार सहित तमाम परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है।


वहीं दूसरी ओर इसी विद्यालय से विवेक कुमार-459, अमित कुमार -436, शिवम् कुमारत्र-432, प्रशांत कुमार -427, साकेत कुमार -415, मोहम्मद जावेद अख्तर- 414, अभिषेक कुमार-410, शिवम् कुमार -406, अनुकेश कुमार -403, अमित कुमार -401 तथा आरती कुमारी -400 अंक प्राप्त की जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है ।

इस खुशी के मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेन्द्र राम ने शुभकामनाएं देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए हैं।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रसारित व प्रकाशित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित