ज्वेलर्स सह बर्तन की दुकान में शटर काटकर हुई लाखों रूपये की भीषण चोरी

 ज्वेलर्स सह बर्तन की दुकान में शटर काटकर हुई लाखों रूपये की भीषण चोरी


जनक्रांति कार्यालय से प्रखंड संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट


गढ़पुरा पुलिस के गश्ती के बावजूद इस तरह की घटना का होना पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है को दर्शाता है।


150 ग्राम सोना,04 किलोग्राम चांदी तथा लगभग 50000 रु० की नकद राशि चोरों ने चुराया है। जिससे गढ़पुरा के सभी व्यापारियों में गुस्सा व डर बना हुआ है।

बेगूसराय, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 02 अप्रैल, 2022) । गढ़पुरा थाना क्षेत्र में चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है । चोरों को ना किसी प्रशासन का भय है और ना ही पकड़ाने का ग़म जिसका नतीजा यह है कि

गढ़पुरा शहर के अति संवेदनशील इलाके भारतीय स्टेट बैंक तथा  यूकों बैंक के संयुक्त परिसर के अन्तर्गत ज्वेलर्स सह बर्तन के दुकान के शटर काटकर भीषण चोरी काण्ड को अंजाम दिया है।


यह क्षेत्र व्यवसाय के दृष्टि से व्यवसायिक हब कहे जाने वाले शिवांगी कंपलेक्स की है जहां भारतीय स्टेट व यूकों बैंक का एटीएम सहित दर्जनों दुकान हैं इस कंपलेक्स के परिसर में दो बैंक और दो एटीएम होने से अति संवेदनशील जगह माना जाता है।

इस जगह पर रात में चोरों के द्वारा इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देना कहीं ना कहीं प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

इस भीषण डकैती कांड में चोरों द्वारा सोने-चांदी तथा बर्तन की दुकान से सेटर काटकर बड़े आराम से दुकान में रखे बर्तनों को बगल में निकाल कर रखने के बाद मशीन से तिजोरी काटकर सोना चांदी समेत नगदी लूट लिया जाता है और इसकी भनक तक प्रशासन को नहीं लगती है !

जबकि बैंक एवं एटीएम के गार्ड एवं थाना द्वारा चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है इसके अलावे रात्रि को गढ़पुरा पुलिस के गश्ती के बावजूद इस तरह की घटना का होना पूरी तरह प्रशासनिक विफलता है को दर्शाता है।


वहीं मनीष ज्वेलर्स सह बर्तन भंडार दुकान के मालिक उमेश पौद्दार ने पत्रकारों को बताया कि मेरे दुकान से एक अप्रैल के रात में 150 ग्राम सोना,4 किलोग्राम चांदी तथा लगभग 50000 रु० की नकद राशि चोरों ने चुराया है। जिससे गढ़पुरा के सभी व्यापारियों में गुस्सा व डर बना हुआ है।

इस घटना के अगले सुबह सभी व्यापारी व ग्रामीणों ने गढ़पुरा-बखरी पथ को जाम कर दिया मौके पर गढ़पुरा थाना प्रभारी मनीष कुमार आनंद आकर सभी को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटाया तथा इस घटना में संलिप्त सभी चोरों को बहुत जल्द ही पकड़ने का आश्वासन लोगों को दिया ।

जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रखंड

 

संवाददाता अशोक कुमार की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित