गढ़पुरा थाना में नहीं मिलता न्याय, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार

 गढ़पुरा थाना में नहीं मिलता न्याय, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार


जनक्रांति कार्यालय से ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट


न्याय के लिए भटकते पीड़ित दिनेश राय अपने पत्नी हेमलता के साथ मुझे न्याय चाहिए और अपने न्याय के लिए आगे भी अपनी लड़ाई को जारी रखूंगा/रखूंगी।

बेगूसराय, बिहार से समाचार विस्तार से बेगूसराय जिला के गढ़पुरा प्रखंड क्षेत्रान्तर्गत कुम्हारसो पंचायत का मामला है । पीड़ित हेमलता कुमारी पति दिनेश राय ने बताया कि मेरे द्वारा पिछले 15 दिन के दौरान गढ़पुरा थाना पर जाकर अपने साथ हुए मारपीट और लूटपाट की घटना से संबंधित आवेदन थाना अध्यक्ष गढ़पुरा को दो बार दिया।

जिसके बावजूद भी आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई । बताते है कि पीड़ित दंपत्ति का साफ आरोप है की बार बार आवेदन देने के वाबजूद भी कोई  कार्रवाई नहीं करना बिहार सरकार के कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान उठाया जा रहा है ।

जब न्याय की आस में गढ़पुरा थाना तक पहुंचते हैं पीड़ित तो उन्हें निराशा ही हाथ लगती है और बार बार आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई । आवेदक हेमलता कुमारी ने आगे कहां कि मैं थक हार कर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बखरी को आवेदन दिया ।

आईजी मुंगेर, पुलिस अधीक्षक बेगूसराय, जिलाधिकारी बेगूसराय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी को न्याय की आस में आवेदन दिया हूं। मुझे न्याय चाहिए और अपने न्याय के लिए आगे भी अपनी लड़ाई को जारी रखूंगी।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा ब्यूरो चीफ चन्द्रकिशोर पासवान की रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित।

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित