04 जनवरी को एसएफआई करेगी छात्र हित में प्रदर्शन

 04 जनवरी को एसएफआई करेगी छात्र हित में प्रदर्शन

जनक्रान्ति कार्यालय रिपोर्ट 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 24 दिसम्बर,2020 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई का एक प्रतिनिधिमंडल समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत एससी एसटी के छात्रों एवं सभी छात्राओं को मुफ्त शिक्षा को धरातल पर लागू नहीं करके महाविद्यालय द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं नामांकन एवं विभिन्न शुल्क लिया जा रहा है। साथ ही छात्रहित की विभिन्न मांगे शामिल थी।

उक्त ज्ञापन के आलोक में दिनांक 04 जनवरी 2021 को महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में एसएफआई के जिला मंत्री आनंद कुमार, समस्तीपुर कॉलेज इकाई के अध्यक्ष गुंजन कुमार, रूपेश कुमार, संतोष कुमार महात्मा एवं संतोष कुमार शामिल थे।

जनक्रान्ति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित । 

Comments