• छात्र-युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है : हिमांशु

 • छात्र-युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है : हिमांशु

बेरोजगारी के मुद्दे पर 'आप' युवा नेता हिमांशु के नेतृत्व में सड़क पर उतरे छात्र व युवा कार्यकर्ता

'आप' राज्य कार्यालय किदवईपुरी से इनकमटैक्स गोलंबर तक छात्र युवाओं ने किया "जवाब दो - हिसाब दो मार्च।

जनक्रान्ति कार्यालय पटना से उजैन्त कुमार की रिपोर्ट 

पटना, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 15 सितंबर, 2020 ) । देश और बिहार में बढती बेरोजगारी के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के छात्र संगठन और युवा विंग ने एक बार फिर से केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ़ मोर्चा खोल दिया है। 'आप' छात्र संगठन सीवाईएसएस तथा युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने 'आप'  युवा नेता व सीवाईएसएस संरक्षक हिमांशु कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी राज्य मुख्यालय किदवई पुरी, आईएएस कॉलोनी से इनकम टैक्स गोलंबर तक बेरोजगारी के खिलाफ़ 'जवाब दो - हिसाब दो मार्च' किया। मार्च में शामिल कार्यकर्ता "सबको शिक्षा सबको काम वरना होगी निंद हराम", NDA सरकार मुर्दाबाद, युवाओं को रोज़गार देना होगा, नीजिकरण बंद करो आदी नारा लगा रहे थे। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस प्रशासन से हलकी नोंक झोंक भी हुई। 

मौके पर मौजूद मिडिया को सम्बोधित करते हुए हिमांशु ने कहा कि NDA सरकार लगातार युवाओं से रोजगार छिनने के नीति पर काम कर रही है। देश की सम्पत्ति को नीजिकरण के मुहिम के जरिये लगातार अंबानी अडानी को सौंपने का सिलसिला जारी है। देश और बिहार के युवाओं सरकार के प्रति काफ़ी आक्रोश है। छात्र और युवा विरोधी सरकार के तख्ता पलट करने का समय आ चुका है।

विरोध प्रदर्शन में सीवाईएसएस प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ अली, संगठन प्रभारी सादिक़ रज़ा, उपाध्यक्ष अविनाश चौधरी, पवन प्रियदर्शी, इमरान मलिक, राजा कुमार, आशुतोष राज, प्रवीण कुमार,युवा महासचिव शास्वत, युवा सचिव अभिषेक झा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे । समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा प्रकाशक द्वारा उप सम्पादक उजैन्त कुमार पटना से सम्प्रेषित रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti.... 

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित