समस्त्तीपुुर मेें बेरोजगारी के खिलाफ आइसा का मोबाईल फ्लैश प्रदर्शन

 समस्त्तीपुुर मेें बेरोजगारी के खिलाफ आइसा का मोबाईल फ्लैश प्रदर्शन

  छात्रों ने बेरोजगारी के विरोध में जलाया टॉर्च, मोमबत्ती

समस्तीपुर,बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 09 सितंबर, 2020)। बेरोजगारी के खिलाफ आइसा से जुड़े बड़ी संख्या में छात्रों ने बुधवार की रात्री 09 बजे शहर के बीआरबी  कालेज गेट के बाहर मोबाईल फ्लैश जलाकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ता नारे लिखे तख्तियां,झंडे, बैनर लेकर बेरोजगारी बढ़ाने के जिम्मेवार मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगा रहे थे । इसका नेतृत्व आइसा जिला सचिव सुनील कुमार, अध्यक्ष लोकेश राज,राजा यादव, आशिष देव, रौशन यादव, सोनू कुमार, रवि कुमार, राहूल यादव, संतोष कुमार, राजा, साहील, फैज अहमद, अधिवक्ता अकबर रजा, भाकपा माले के सुरेन्द्र सिंह, मो० नौशाद आलम आदि ने किया । 

इस दरम्यान कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मोबाईल टार्च उपर की ओर जला रहे थे. यह आकर्षक नजारा देखते ही बनता था. उत्साही युवा उछल-उछल कर बहुत देर तक नारे लगाते रहे. यह नजारा देखते ही बनता था । मौके पर दर्शकों की भीड़ भी जमा हो गई ।
  मौके पर आइसा नेता सुनील कुमार ने कहा कि करोड़ों प्रतियोगी छात्र का भविष्य मोदी सरकार बहाली बंद कर बर्बाद कर दी है । छात्र- युवाओं को नई नौकरियां तो नहीं मिली उल्टे निजीकरण एवं छटनीकरण के कारण पहले से रोजगाररत लोग भी बेरोजगार हो गये. ऐसी छात्र- युवा विरोधी सरकार को आगामी चुनाव से सत्ता से भगाकर छात्र-युवा दम लेंगें । वहीं दूसरी ओर ताजपुर प्रखंड मुख्यालय में भी किया गया निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ मोबाईल टार्च प्रदर्शन ।

जानकारी के मुताबिक निजीकरण एवं बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को रात्री 09 बजे घर का लाईट ऑफ कर 09 मिनट के लिए मोबाईल टार्च प्रदर्शन प्रखण्ड के फाजिलपुर बधौनी में किया गया।इसका नेतृत्व इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, जिलाध्यक्ष राम कुमार, प्रखंड सचिव नौशाद तौहीदी, मो० एजाज, कृष्ण कुमार, मो० सितारे, मो० सद्दाम, एबाद सदरी, कासीफ सदरी, चांद बाबू, आइसा के मो० जावेद, जीतेंद्र सहनी आदि ने किया ।

इस दरम्यान कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे ।इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने मोबाईल टार्च उपर की ओर जला रहे थे।कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखे कार्डबोर्ड लेकर निजीकरण एवं बेरोजगारी का विरोध कर रहे थे।
  मौके पर आशिफ होदा ने कहा कि युवाओं एवं उनके परिवार के सामने आज बेरोजगार रूपी अंधेरा छाया हुआ है। मोदी सरकार चुवाव के दौरान प्रति वर्ष 02 करोड़ नौजवानों को रोजगार देने के वादे के बरखिलाफ निजीकरण कर नौकरी का रास्ता बंद कर रही है। पहले पेंशन बंद कर दिया गया । अब 50 वर्ष से उपर के कर्मचारी को जबरदस्ती वीआरएस दिया जा रहा है ।ऐसी स्थिति में करोड़- करोड़ प्रतियोगी छात्र-युवा का भविष्य दांव पर लगा है। आज देशवासियों का कर्तव्य बनता है कि वे संघर्षशील छात्र-युवा के पक्ष में खड़े हों।

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti

Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित