भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर निकाला न्याय मार्च 

 भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर निकाला न्याय मार्च

      भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल        कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर न्याय मार्च        निकाला।

मोरवा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 04 अक्टूबर, 2020 ) । भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई मोरवा अंचल कमिटी आर्मी लवर्स क्लब के साथ मिलकर न्याय मार्च निकाला।यह मार्च चकलालशाही से चलकर हलई बाजार तक पहुंचा। 

वहां पहुंचने के बाद कैंडल जलाकर बहन मनीषा बाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। उसके बाद वह न्याय मार्च एक सभा में तब्दील हो गया।सभा की अध्यक्षता हिमांशु कुमार ने किया।इस मौके पर एसएफआई जिला संयुक्त सचिव आनंद कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हाथरस की बेटी मनीषा बाल्मीकि को जिस तरीके से दरिंदो ने रेप कर हत्या को अंजाम दिया और वहां की पुलिस ने इसे लीपा पोती करने  की कोशिश किया। वहां के डीएम परिवार वालों धमकाया और योगी सरकार के इशारे उसकी लाश को जलाकर सबूत मिटाया गया। इससे योगी सरकार  घिर चुकी है। यदि बहन मनीषा को न्याय नहीं मिलता है तो एसएफआई एवं आर्मी लवर्स क्लब के साथी मिलकर के इससे भी बड़ा जन आंदोलन करेगी। इस मौके परअखिलेश कुमार,हैप्पी कुमार,राहुल कुमार,अभिनंदन कुमार,रणधीर कुमार,राजन कुमार,अरविंद कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी अवनीश कुमार/आनंद कुमार , जिला संयुक्त सचिव,एसएफआई  समस्तीपुर के द्वारा प्रेस को दिया गया। 

समस्तीपुर कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित । Published by Jankranti...


Comments

Popular posts from this blog

महज सोलह दिनों में छह रेल सिग्नल-कर्मचारी कार्य करते हुए हो गए रन-ओवर

पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को ब्लड फ़ोर्स टीम के सदस्यों द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

दो दिवसीय इंटरनेशनल सेमिनार का आयोजन विद्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग द्वारा किया गया आयोजित