कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एस० एफ० आई० छात्र संगठन के बैनर तले डी०बी० एन० कॉलेज नरहन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी अभियान का पहला दिन

 कॉलेज प्रशासन के खिलाफ एस० एफ० आई० छात्र संगठन के बैनर तले डी०बी० एन० कॉलेज नरहन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी अभियान का पहला दिन         

जनक्रांति कार्यालय रिपोर्ट 

कॉलेज गेट में तालाबंदी कर कॉलेज प्रशासन पर लगाया विभिन्न आरोप 

समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय  23 फरवरी 2021)। भारत का छात्र फेडरेशन एसएफआई अंचल कमिटी के बैनर तले डीबीकेएन कॉलेज नरहन में अनिश्चितकालीन तालाबंदी के पहले दिन कॉलेज प्रशासन से छात्र नेताओं ने अपनी विभिन्न मांग रखी ।

उनकी मुख्य मांगों में एससी एसटी के छात्र एवं सभी छात्राओं से लिया जाने वाला नामांकन शुल्क पर रोक लगाने,साथ ही अन्य मांगे जैसे इसी महाविद्यालय से इंटरमीडिएट पास कर स्नातक में नामांकन लेने वाले छात्रों को बिना सीएलसी की नामांकन लेने, नियमित साफ सफाई आदि तत्काल पूरा करने की भी बात मान ली। कॉलेज प्रशासन ने तत्काल नामांकन पर रोक लगा दी है।कुछ मांगे दो से तीन महीने पूरा करने आश्वासन दिया। कॉलेज प्रशासन की ओर से प्रोफेसर रंजीत झा एवं प्राचार्य रजनीकांत झा ने कहा कि छात्र किसी भी शैक्षणिक परिसर का नायक होता है और इसके नायक पति प्राचार्य होते हैं।

 इसीलिए हम आपकी मांगों को पूरा करने का भरोसा देते हैं। इस पर आंदोलनकारी छात्र अपना आंदोलन को समाप्त कर लिया।

मौके पर एसएफआई जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार, जिला कमेटी सदस्य कंचन कुमारी, मनीषा कुमारी, मनीषा साह, बबली कुमारी, कंचन कुमारी, अनुराग कुमार, आलोक कुमार, नवीन कुमार, चंदन कुमार, गिरीश कुमार, ललन कुमार,रजनीश कुमार सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


जनक्रांति प्रधान कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा कार्यालय रिपोर्ट प्रकाशित व प्रसारित ।

Comments