नवरात्र के अवसर देवका माँ भगवती स्थान वरुणय में बारह घरों से भक्त गण अपना कलश स्थापित कर वर्षों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते आ रहे ग्रामीण
नवरात्र के अवसर देवका माँ भगवती स्थान वरुणय में बारह घरों से भक्त गण अपना कलश स्थापित कर वर्षों से मां दुर्गा की पूजा अर्चना करते आ रहे ग्रामीण
जनक्रांति कार्यालय से राजीव कुमार झा संवाद सूत्र की रिपोर्ट
मॉं भगवती मंदिर वरुणय में कलश स्थापित कर पूजन करती देवका , वरूणय गांव की महिलाएं
खगड़िया, बिहार ( जनक्रांति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 28 सितंबर, 2022 )। खगड़िया जिला के चौथम प्रखंडान्तर्गत देवका माता मंदिर में नवरात्र के अवसर पर पूजा - अर्चना की मची धूम ।
बताते है की देवका निवासी ग्रामीणों में लगभग बारह घरों से भक्त गण अपना कलश माँ भगवती स्थान देवका वरुणय में स्थापित कर पूजा अर्चना वर्षों से करते चले आ रहे हैं। कहते हैं की यहाँ से बडी मिन्नते और डेग-डेग पाठा की बलि देते हुये माता रानी को वरूणय स्थान ले जाया गया ।
पर माता रानी अंदर गाँव में प्रवेश नहीं की । नदी पार होकर घाट पर ही जब रह गयीं तो वरूणय के गणमान्य लोगों द्वारा घाट पर ही मंदिर का निर्माण कर दिया गया।
क्यूँ कि माँ शर्त करवा ली थी कि मैं वरूणय गाँव के अंदर नहीं जाउँगी । हमें देवका गाँव को भी देखते रहना है । इसलिए तो वरूणय भगवती मंदिर का मुख्य द्वार पश्चिम मुँह का है,जबकि माँ की मंदिर का मुख पूरब या दक्षिण होती है । इस मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा की अराधना करने वाले भक्तजन कहते हैं कि ( मां ) की महिमा अपरंपार है।
जनक्रांति प्रधान कार्यालय से राजीब झा मैगजीन प्रेस ब्यूरो खगड़िया की रिपोर्ट कार्यालय से प्रकाशक/सम्पादक राजेश कुमार वर्मा द्वारा प्रकाशित व प्रसारित ।
Comments