अज्ञात दो वर्षीय बालक स्कूल पर मिला रोता ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील

अज्ञात दो वर्षीय बालक स्कूल पर मिला रोता ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील  

                                                    अज्ञात बालक

रोषड़ा ब्यूरो बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट 

रोषड़ा/समस्तीपुर, बिहार ( जनक्रान्ति हिन्दी न्यूज बुलेटिन कार्यालय 05 अगस्त, 2020 ) । अज्ञात दो वर्षीय बच्चा स्कूल पर मिला । ग्रामीणों ने किया जनमानस में अपील  ।बताया जाता है कि रोसड़ा अनुमंडल के दूधपुरा पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खराज  स्कूल पर एक अज्ञात बालक मिला ।

जिसका उम्र लगभग 2 वर्ष करीब है । उक्त बच्चे को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है । बच्चा अपने गांव का नाम नहीं बता पा रहा हैं । स्थानीय स्तर पर बच्चे की परिजन की खोजबीन किया जा रहा है । ग्रामीणों द्वारा बोला गया है कि जिन व्यक्ति को इन बच्चे के बारे में कोई सूचना अगर मिलता है तो खराज प्राथमिक विद्यालय के आसपास से संपर्क कर सकते हैं ।

समस्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा बिपिन कुमार यादव की रिपोर्ट प्रकाशित । Published by Jankranti...

Comments